Advertisement

दिल्ली में बेखौफ बदमाशों ने ड्यूटी से घर लौट रहे युवक को मारी गोली, बाइक भी लूटी

दिल्ली में बेखौफ बदमाशों ने रविवार देर शाम अस्पताल से ड्यूटी करके अपने घर लौट रहे एक युवक को गोली मार दी और उसकी बाइक लूट ली. युवक के कंधे में गोली लगी है. उसको इलाज के लिए दिल्ली के नरेला स्थित सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल ले जाया गया.

अस्पताल में भर्ती आसिफ अस्पताल में भर्ती आसिफ
राम कृष्ण/पुनीत शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 6:02 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बेखौफ बदमाशों ने रविवार देर शाम अस्पताल से ड्यूटी करके अपने घर लौट रहे एक युवक को गोली मार दी और उसकी बाइक लूट ली. युवक के कंधे में गोली लगी है. घायल आसिफ को इलाज के लिए दिल्ली के नरेला स्थित सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल ले जाया गया. हमलावर बदमाशों की संख्या आठ से 10 बताई जा रही है. हालांकि अभी तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा है.

Advertisement

वहीं, रोहिणी जिले की अलीपुर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. गोली लगने से घायल आसिफ को नरेला के सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. आसिफ रोहिणी के बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में नौकरी करते हैं और हर रोज देर शाम अपने गांव बख्तावरपुर में अपनी मोटर साइकिल से घर आते हैं.

रोजाना की तरह रविवार शाम भी आसिफ अपनी सफेद रंग की अपाची मोटर साइकिल से रोहिणी से घर लौट रहे थे. वह जब अलीपुर शनि मंदिर से बख्तावरपुर स्कूल के पास त्रिवेणी कॉलोनी के नजदीक पहुंचे, तभी बदमाशों ने सुनसान होने का फायदा उठाकर उन पर हमला कर दिया. हमलावर बदमाश बाइकों और कारों में सवार थे. बदमाशों ने पहले आसिफ की बाइक को अचानक रोका, जिससे वो नीचे गिर गए. इसके बाद आशिफ पर फायरिंग की.

Advertisement

कंधे में गोली लगने से आसिफ घायल हो गए और लुटेरे उनकी बाइक लूट कर फरार हो गए. इसके बाद घायल आशिफ ने परिजनों को इस घटना की जानकारी दी. उनको फौरन नरेला के सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टरों के मुताबिक आसिफ को एक गोली लगी है. फिलहाल उनका इलाज जारी है और आगे के इलाज के लिए उनको दूसरे अस्पताल रेफर किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement