Advertisement

कोर्ट में पेशी पर आए कैदी की गोली मारकर हत्या, आरोपी ने किया सरेंडर

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब कोर्ट परिसर में कोर्ट नंबर 113 और पुलिस चौकी के पास पेशी पर लाए गए एक कैदी को वहां मौजूद एक युवक ने गोली मार दी. कैदी को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जबकि हमला करने वाले युवक ने कोर्ट परिसर में ही पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
परवेज़ सागर/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब कोर्ट परिसर में कोर्ट नंबर 113 और पुलिस चौकी के पास पेशी पर लाए गए एक कैदी को वहां मौजूद एक युवक ने गोली मार दी. कैदी को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जबकि हमला करने वाले युवक ने कोर्ट परिसर में ही पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.

Advertisement

मृतक की पहचान विनोद के रूप में हुई है. उसे थर्ड बटालियन के पुलिसकर्मी अदालत में पेश करने के बाद वापस लॉकअप की तरफ ले जा रहे थे. तभी यह वारदात हुई. दिनदहाड़े कोर्ट परिसर में इतनी सुरक्षा के बीच हुए इस हत्याकांड के बाद एक तरफ जहां वकीलों में पुलिस के प्रति रोष है. वहीं दूसरी तरफ आम लोग भी अपनी सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं.

इस वारदात ने कोर्ट परिसर की सुरक्षा पर भी सवालिया निशान लगा दिए हैं. पुलिस के अनुसार मृतक विनोद उर्फ बाले मंगोलपुरी इलाके का रहने वाला था. जबकि उस पर हमला करने वाले युवक का नाम अब्दुल बताया जा रहा है, जो नांगलोई इलाके का रहने वाला है.

अभी तक हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि यह आपसी गैंगवार का ही नतीजा है. आरोपी ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया.

Advertisement

अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. साथ ही पुलिस यह पता लगाने की कोशिश भी कर रही है कि आरोपी कोर्ट परिसर में हथियार लेकर दाखिल कैसे हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement