Advertisement

दिल्ली: डीके शिवकुमार को कोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज

yदिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने कर्नाटक कांग्रेस के दिग्गज नेता डीके शिवकुमार की जमानत याचिका खारिज कर दी है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में डीके शिवकुमार आरोपों का सामना कर रहे हैं. फिलहाल डीके शिवकुमार तिहाड़ जेल में ईडी की न्यायिक हिरासत में हैं.

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार (Courtesy- ANI) कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार (Courtesy- ANI)
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST

  • मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं कांग्रेस नेता शिवकुमार
  • प्रवर्तन निदेशालय ने शिवकुमार को जमानत देने का किया था विरोध

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने कर्नाटक कांग्रेस के दिग्गज नेता डीके शिवकुमार की जमानत याचिका खारिज कर दी है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में डीके शिवकुमार आरोपों का सामना कर रहे हैं. फिलहाल डीके शिवकुमार तिहाड़ जेल में बंद हैं. उनको न्यायिक हिरासत में भेजा  गया है.

Advertisement

इससे पहले शनिवार को शिवकुमार की जमानत याचिका पर बहस के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अदालत को बताया था कि डीके शिवकुमार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जड़ें काफी गहरी हैं. शिवकुमार एक प्रभावशाली और शक्तिशाली व्यक्ति हैं, जिसके चलते उनके द्वारा जांच में बाधा डालने की पूरी संभावना है.

ईडी की तरफ से कोर्ट में पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल केएम नटराज ने कहा कि शिव कुमार की न सिर्फ समाज में जड़ें गहरी हैं, बल्कि इस मामले की जड़ें भी काफी गहरी हैं. ईडी ने कोर्ट को यह भी बताया कि शिवकुमार ने मामले की जांच में सहयोग नहीं किया. उन्होंने कई अहम सवालों के जवाब भी नहीं दिए.

शिवकुमार को जमानत देने का विरोध करते हुए ईडी ने कहा कि अभियुक्त ने बिना स्रोत के बड़ी संपत्ति हासिल की है. अभियुक्त संपत्ति हासिल करने के स्रोत का खुलासा नहीं कर रहा है.

Advertisement

वहीं, शिवकुमार के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने ईडी की दलीलों  का विरोध किया. उन्होंने कहा कि शिवकुमार के ऊपर आईटी अधिनियम का आरोप लगाया गया है, जोकि अपराध भी नहीं है. क्या वो जमानत के हकदार नहीं हैं? इस मामले में अपराध भी साबित नहीं हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement