Advertisement

पूर्व TERI चीफ पचौरी को राहत, एक महीने तक विदेश जाने की मिली अनुमति

इससे पहले कोर्ट ने 13 जून को अपने एक आदेश में टेरी (द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट) के पूर्व प्रमुख को राहत देते हुए कहा था कि अब वह जमानत राशि जमा करके विदेश जा सकेंगे.

आरके पचौरी आरके पचौरी
स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

दिल्ली की साकेत अदालत ने महिला कर्मचारी के साथ यौन शोषण के आरोपी टेरी के पूर्व प्रमुख आरके पचौरी को बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने उन्हें सोमवार को विदेश घमूने के लिए एक महीने से अधि‍क समय तक की इजाजत दे दी. कोर्ट ने समन भेजकर 11 जुलाई को पचौरी से पेश होने को कहा था.

इससे पहले कोर्ट ने 13 जून को अपने एक आदेश में टेरी (द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट) के पूर्व प्रमुख को राहत देते हुए कहा था कि अब वह जमानत राशि जमा करके विदेश जा सकेंगे.

Advertisement

1400 पन्नों का है आरोप पत्र
साकेत के मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट शिवानी चौहान की अदालत ने तब कहा था कि पचौरी को ट्रैवल प्लान बदलने पर उन्हें दोबारा से अनुमति लेनी होगी. टेरी के पूर्व प्रमुख आरके पचौरी पर संस्थान की महिला कर्मी ने यौन शोषण का आरोप है. इस मामले में पुलिस ने पचौरी के खिलाफ इसी साल मार्च में 1400 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया था. साकेत की अदालत ने आरोप पत्र को सही मानते हुए पचौरी के खिलाफ केस चलाने को हरी झंडी देकर उन्हें समन भेजा, जिसके तहत उन्हें 11 जुलाई को अदालत में पेश होना था.

2015 में महिला ने दर्ज करवाई शिकायत
महिला कर्मचारी ने 13 फरवरी 2015 को पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि पचौरी को इसी सिलसिले मे दिल्ली हाई कोर्ट से राहत मिली है. हाई कोर्ट ने टेरी की पूर्व महिला कर्मचारी की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उसने इंडस्टि्रयल ट्रिब्यूनल के समक्ष चल रही कार्रवाई पर रोक लगाने का आग्रह किया था.

Advertisement

ट्रिब्यूनल में आरके पचौरी ने अपील की थी कि टेरी की आंतरिक शिकायत कमिटी ने उसे अपना पक्ष रखने का मौका दिए बगैर दोषी ठहरा दिया. उन्हें सेमि‍नार और मीटिंगों में भाग लेने के लिए विदेश जाना पड़ता है. इस बार 5 जुलाई तक विदेश में होने वाले सेमिनार और मीटिंग में शिरकत करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement