Advertisement

दिल्लीः बंदूक की नोक पर लूटपाट करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने लूट की एक वारदात का खुलासा करते हुए तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने बीती 7 अक्टूबर को ओखला इंड्रस्ट्रियल इलाके में एक कारोबारी पिता-पुत्र से बंदूक की नोक पर ढाई लाख रुपये लूट लिए थे. उसी लूट की घटना को सुलझाते हुए संगम विहार थाना पुलिस की टीम ने इन तीन लुटेरों को पकड़ा है.

पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है
परवेज़ सागर/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST

दिल्ली पुलिस ने लूट की एक वारदात का खुलासा करते हुए तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने बीती 7 अक्टूबर को ओखला इंड्रस्ट्रियल इलाके में एक कारोबारी पिता-पुत्र से बंदूक की नोक पर ढाई लाख रुपये लूट लिए थे. उसी लूट की घटना को सुलझाते हुए संगम विहार थाना पुलिस की टीम ने इन तीन लुटेरों को पकड़ा है.

Advertisement

दिल्ली के ओखला इंड्रस्ट्रियल एरिया इलाके में बीती 7 अक्टूबर को कारोबारी पिता-पुत्र को उस वक्त बंदूक की नोक पर लूट लिया गया था, जब वे अपना काम खत्म करके पूरे दिन का कैश लेकर के अपनी कार से जा रहे थे. तभी बाइक सवार तीन लड़कों ने उनसे बंदूक की नोक पर ढाई लाख रुपये लूट लिए थे.

इस संबंध में ओखला इंडस्ट्रियल एरिया थाने में मामला दर्ज कराया गया था. मामले की तफ्तीश करते हुए पुलिस ने पूरे जिले में अलर्ट घोषित कर रखा था. इस घटना की सूचना के आधार पर ही संगम विहार थाना पुलिस को इनपुट मिला. जिसके बाद थाने की पुलिस टीम ने बीती शाम 3 लड़कों को गश्त के दौरान पकड़ लिया.

तलाशी के दौरान उनके पास से 12 हजार रुपये की नकदी, लूट में इस्तेमाल की गई स्पेलैंडर बाइक और दो जिंदा कारतूस समेत एक बंदूक बरामद की गई. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो मामला खुल गया. अब पुलिस इन तीनों से पूछताछ कर रही है. ताकि अन्य मामलों की जानकारी भी मिल सके.

Advertisement

पुलिस के हाथ लगी सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा सकता है कि कार में सवार दो लोगों से बेखौफ तीन बदमाश बंदूक के नोक पर छीना-झपटी कर रहे हैं लेकिन इनकी किस्मत खराब थी और ये पूरी वारदात तीसरी आंख यानी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर ही पुलिस की टीम इन तीनों शातिर बदमाशों तक पहुंच पाई है. फिलहाल पुलिस ने तीनों से अन्य घटनाओं के बारे में भी जानकारी जुटा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि इस तरह की अन्य वारदातों में भी इनका हाथ सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement