Advertisement

दिल्ली: अब प्रधानमंत्री आवास पर धरना देंगे हड़ताली सफाई कर्मचारी

सफाई कर्मचारी पक्की नौकरी, नियमित पेंशन, मेडिकल कार्ड और स्थाई आमदनी जैसी मांगों को लेकर 23 दिन से हड़ताल कर रहे हैं, इस दौरान उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर भी प्रदर्शन किया था.

धरने पर सफाई कर्मचारी ( फाइल फोटो-PTI) धरने पर सफाई कर्मचारी ( फाइल फोटो-PTI)
स्मिता ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 4:59 AM IST

दिल्ली में बीते 24 दिनों से हड़ताल पर चल रहे पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने कहा है कि उनकी हड़ताल जारी रहेगी और अब वो प्रधानमंत्री आवास पर धरना देंगे. पिछले तीन साल में सफाई कर्मचारी की 8वीं बार हड़ताल पर हैं और इस हड़ताल से राजधानी दिल्ली कूड़े के धेर में तब्दील हो चुकी है.

सफाई कर्मचारी पक्की नौकरी, नियमित पेंशन, मेडिकल कार्ड और स्थाई आमदनी जैसी मांगों को लेकर 23 दिन से हड़ताल कर रहे हैं, इस दौरान उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर भी प्रदर्शन किया था. हालांकि इस मुद्दे को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच सियासी तीर भी चलाए जा रहे हैं.

Advertisement

एक वक्त यह खबर आई कि कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है, लेकिन इसके बाद कर्मचारियों के ओर से कहा गया कि हड़ताल और तेज होगी. साथ ही जल्द ही वो प्रधानमंत्री आवास पर भी धरना देने जा रहे हैं.

दरअसल ईस्ट एमसीडी के दफ्तर में सफाई कर्मचारियों के दो धड़े और निगम कमिश्नर की बैठक थी. निगम कमिश्नर ने मौखिक में सफाई कर्मचारियो की मांगों को मानने का आश्वासन दे दिया जिसपर सफाई कर्मचारियों का एक धड़ा हड़ताल खत्म करने को तैयार हो गया. लेकिन दूसरा गुट जो कि गहलोत के नेतृत्व में हड़ताल पर था उसने हड़ताल जारी करने का फैसला किया. उनका कहना है जब तक उनकी मांगों को लिखित में नहीं माना जायेगा तब तक हड़ताल जारी रहेगी.

इस बीच एक निगम कर्मचारी ने मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्मदाह करने की कोशिश की जिसे बड़ी मुश्किल से रोका गया. भारी हंगामे के बीच मे कर्मचारियों ने सोमवार को प्रधानमंत्री आवास पर धरना देने का आह्वान किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement