Advertisement

केजरीवाल ने किया नए ट्रामा सेंटर का भूमि पूजन, बोले- 290 करोड़ की करेंगे बचत

सीएम अरविंद केजरीवाल ने संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल के 362 बेड वाले अत्याधुनिक एसी ट्रॉमा सेंटर को महज 71 करोड़ रुपये में बनाने का दावा किया है.

भूमि पूजन कार्यक्रम में सीएम अरविंद केजरीवाल भूमि पूजन कार्यक्रम में सीएम अरविंद केजरीवाल
पंकज जैन
  • मंगोलपुरी,
  • 30 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:41 AM IST

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को मंगोलपुरी विधानसभा के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने 362 बेड के नए ट्रामा सेंटर के लिए भूमि पूजन किया. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल के 362 बेड वाले अत्याधुनिक एसी ट्रॉमा सेंटर को महज 71 करोड़ रुपये में बनाने का दावा किया है.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी तक सरकारें 1 करोड़ रुपये प्रति बेड के हिसाब से अस्पताल बनातीं थीं, लेकिन संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल के 362 बेड का अत्याधुनिक एवं एसी ट्रॉमा सेंटर महज 71 करोड़ रुपये का बनेगा. इस एक काम में ही 290 करोड़ रुपये बच गये हैं.

Advertisement

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरे ऊपर विपक्षी पार्टियां आरोप लगाती हैं कि केजरीवाल ने सारे अस्पतालों में दवाइयां मुफ्त क्यों कर दीं, मुफ्त नहीं होना चाहिए. आरोप लगता है कि केजरीवाल ने सारे अस्पतालों में इलाज मुफ्त क्यों कर दिया, ये मुफ्तखोरी ठीक नहीं है. आरोप ये लगता है कि केजरीवाल ने सारे अस्पतालों में सारे टेस्ट फ्री कर दिये, ये मुफ्तखोरी की आदत ठीक नहीं है.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि डेनमार्क जैसे विकसित देश में सभी सरकारी अस्पतालों में सभी के लिए इलाज मुफ्त है. डेनमार्क में अगर आप सरकारी अस्पताल में जाएं और 1 महीने के अंदर ऑपरेशन की तारीख न मिले तो आप प्राइवेट अस्पताल में जाकर अपना ऑपरेशन सरकार के खर्च पर करा सकते हैं. हमने दिल्ली में भी यही कर रखा है.

Advertisement

दिल्ली सरकार के मुताबिक, 10 मंजिला संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल के नए ट्रॉमा सेंटर के अंदर आईसीयू बेड्स, इमरजेंसी बेड्स और साथ ही इसमें 6 ऑपरेशन थियेटर भी होंगे. पूरी बिल्डिंग वातानुकूलित होगी. इस अस्पताल में 14-14 बेड के तीन अलग-अलग आईसीयू भी होंगे. इसे दो साल में बनाने का टारगेट तय किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement