Advertisement

दिल्ली की हवा की सेहत में सुधार नहीं, फिर भी स्कूल खुले

राजधानी की बेहद जहरीली आबो-हवा के बीच दिल्ली सरकार ने स्कूल खोलने के आदेश दे दिए. स्कूल की समय सारिणी में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. लिहाजा कई स्कूली बच्चे सुबह के वक्त मास्क लगाकर स्कूल जाते नजर आए.

दिल्ली में फिर खुले स्कूल दिल्ली में फिर खुले स्कूल
रोशनी ठोकने
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

सोमवार से देश की राजधानी दिल्ली के स्कूल एक बार फिर से खुल गए, लेकिन दिल्ली की आबो-हवा में कोई सुधार नहीं हुआ है. सोमवार को भी राजधानी में वायु की गुणवत्ता गंभीर स्तर पर थी. सेंटर फॉर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक सोमवार को भी दिल्ली में पीएम 2.5 की मात्रा सामान्य से 8 गुना ज्यादा थी. दिल्ली में सुबह 7 बजे औसतन पीएम 2.5 की मात्रा 476 माइक्रोग्राम थी. दिल्ली के आइटीओ पर सुबह 9 बजे पीएम 2.5 की मात्रा 486 माइक्रोग्राम रिकॉर्ड की गई. दिल्ली के लगभग सभी इलाकों में प्रदूषण गंभीर स्तर तक बढ़ गया है.

Advertisement

मास्क लगाकर स्कूल जाते दिखे बच्चे

राजधानी की बेहद जहरीली आबो-हवा के बीच दिल्ली सरकार ने स्कूल खोलने के आदेश दे दिए. स्कूल की समय सारिणी में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. लिहाजा कई स्कूली बच्चे सुबह के वक्त मास्क लगाकर स्कूल जाते नजर आए. हालांकि ज्यादातर स्कूली बच्चे इस जहरीली हवा में बिना मास्क लगाए ही स्कूल जाते नजर आए.

क्लास 5 में पढ़ने वाले अविराज ने बताया की उसे ऐसे मौसम में सांस लेने में दिक्कत होती है, इसीलिए वो मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलते हैं. कुछ बच्चों के मुताबिक प्रदूषित हवा उन्हें बीमार ना कर दे इसीलिए एहतियातन उन्होंने मास्क पहना है.

माता पिता नजर आए परेशान

बच्चों को स्कूल छोड़ने पहुंचे माता-पिता भी प्रदूषित हवा को लेकर चिंतित नजर आए. मास्क पहनाकर अपने बच्चों को कार से स्कूल छोड़ने पहुंचे राकेश कुमार ने कहा की उनका घर महज 5 मिनट की दूरी पर है. साल के बाकी महीने वो बाइक से बच्चों को स्कूल छोड़ते हैं लेकिन साल के दो महीने वो कार से आते हैं ताकि जितना हो सके वो बच्चों का ऐसे वातावरण से बचा सकें. मास्क लगाना मजबूरी है क्योंकि कोई  दूसरा उपाय नहीं है.

Advertisement

कुछ अभिभावकों ने कहा की सरकार को फिलहाल स्कूल नहीं खोलने चाहिए थे. स्कूल खुलेंगे तो हमें मजबूरन बच्चों को स्कूल भेजना ही होगा ताकि बच्चे क्लास में पीछे ना रह जाएं. अच्छा होता अगर स्कूल की टाइमिंग में थोड़ा बदलाव किया गया होता. बता दें कि ऑल  इंडिया पेरेंट्स असोसीएशन के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने भी स्कूल खोले जाने का विरोध किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement