Advertisement

शाहीन बाग एक्टिविस्ट शहजाद अली BJP से जुड़े, कहा- पार्टी मुसलमानों की दुश्मन नहीं

शहजाद अली ने इस मौके पर कहा कि मैं उन लोगों को गलत साबित करने के लिए बीजेपी में शामिल हुआ हूं जो बीजेपी को हमारा दुश्मन मानते हैं. सीएए की चिंताओं को लेकर हम उनके साथ बैठेंगे.

बीजेपी से जुड़े शहजाद अली (फोटो- ANI) बीजेपी से जुड़े शहजाद अली (फोटो- ANI)
राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 1:11 AM IST

  • सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी से जुड़े शहजाद अली
  • शाहीन बाग में सीएए के विरोध में हुआ था धरना-प्रदर्शन

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन और विरोध का मुख्य केंद्र रहे शाहीन बाग के सामाजिक कार्यकर्ता शहजाद अली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए हैं. शाहीन बाग में सीएए के विरोध में हुए धरना-प्रदर्शन में शहजाद अली मोदी सरकार पर हमला करते थे. और अब वह सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी का दामन थाम लिए हैं.

Advertisement

शहजाद अली बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू और दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता की मौजूदगी में पार्टी से जुड़े. शहजाद अली ने इस मौके पर कहा, मैं उन लोगों को गलत साबित करने के लिए बीजेपी में शामिल हुआ हूं जो बीजेपी को हमारा दुश्मन मानते हैं. सीएए की चिंताओं को लेकर हम उनके साथ बैठेंगे.

ये भी पढ़ें- बिहार सरकार में मंत्री श्याम रजक को JDU ने पार्टी से निकाला, देने वाले थे इस्तीफा

दिल्ली और उत्तराखंड के प्रभारी श्याम जाजू ने कहा, 70 साल तक कांग्रेस ने मुसलमानों में डर पैदा करके दंगा कराया, लेकिन अब मुस्लिम जाग गए हैं.

श्याम जाजू ने कहा, राष्ट्रीय संपति का नुकसान होता है तो हिंदू-मुसलमान का नहीं होता है, बल्कि देश का होता है. जाजू ने ये भी कहा, बीजेपी का एजेंडा देश का विकास है. यहां धर्म की राजनीति नहीं होती है. बता दें शाहीन बाग, जसोला और जामिया मुस्लिम बहुत इलाके हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- शिवसेना का केंद्र सरकार पर हमला- रूस ने दिया आत्मनिर्भरता का सबक, हम प्रवचन देते रह गए

यहां पर सीएए के विरोध में करीब 100 दिनों तक धरना चला था और दिल्ली ही नहीं बल्कि देश में एंटी सीएए प्रोटेस्ट का शाहीन बाग केंद्र बिंदू बन गया था. सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद भी धरना खत्म नहीं हुआ था, लेकिन कोरोना के कारण इसे खत्म करना पड़ा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement