Advertisement

पेश होने का वादा कर गायब हो गए दाती महाराज, पुलिस तलाश में जुटी

देश के तमाम दूसरे बाबाओं की तरह दाती महाराज भी गिरफ्तारी के डर से गायब हो गए हैं. गायब इसलिए क्योंकि सोमवार को उन्हें दिल्ली की क्राइम ब्रांच के सामने हाज़िर होना था. मगर खुद आने के बजाए उन्होंने अपनी वकील को भेज दिया. पूछताछ से बचते दाती महाराज की इस हरकत के बाद क्राइम ब्रांच ने उन्हें सिर्फ बुधवार तक की मोहलत दी है.

पुलिस सर्च वारंट लेकर दाती महाराज को तलाश कर रही है पुलिस सर्च वारंट लेकर दाती महाराज को तलाश कर रही है
परवेज़ सागर/सुप्रतिम बनर्जी
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2018,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

देश के तमाम दूसरे बाबाओं की तरह दाती महाराज भी गिरफ्तारी के डर से गायब हो गए हैं. गायब इसलिए क्योंकि सोमवार को उन्हें दिल्ली की क्राइम ब्रांच के सामने हाज़िर होना था. मगर खुद आने के बजाए उन्होंने अपनी वकील को भेज दिया. पूछताछ से बचते दाती महाराज की इस हरकत के बाद क्राइम ब्रांच ने उन्हें सिर्फ बुधवार तक की मोहलत दी है. और अगर बुधवार तक दाती क्राइम ब्रांच के सामने पेश नहीं हुए तो उनके खिलाफ गैरज़मानती वारंट जारी कर दिया जाएगा.

Advertisement

गायब हो गए दाती महाराज

दाती महाराज ने आजतक के कैमरे पर कहा था कि वो सोमवार को पुलिस के सामने पेश हो होंगे. लेकिन वादा कर दाती महाराज ग़ायब हो गए. अब क्राइम ब्रांच का इंतज़ार और लंबा हो गया. दरअसल, वकील के ज़रिए दाती ने पुलिस से मोहलत मांगी है. हालांकि पुलिस ने उनके खिलाफ ग़ैर ज़मानती वारंट जारी करने की चेतावनी भी दी है. अब सवाल उठ रहा है कि क्या दो दिन बाद दाती महाराज पुलिस के सामने आएंगे?

गैरजमानती वारंट हो सकता है जारी

आजतक के कैमरे पर दाती महाराज ने दावा और वादा दोनों किया था कि वो सोमवार को क्राइम ब्रांच के सामने हाजिर हो जाएंगे. मगर सोमवार को पूरे दिन बाबा की कोई भनक ही नहीं लगी. उल्टे अपने वकील को दाती ने दिल्ली के क्राइम ब्रांच के दफ्तर भेज दिया. लेकिन क्राइम ब्रांच ने उनके वकील को दो टूक जवाब दे दिया है कि रेप के इस मामले में अगर दाती महाराज बुधवार तक हाज़िर नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया जाएगा.

Advertisement

गिरफ्तारी के डर से गायब हुए दाती

यानी खुद को पाक साफ और कानून का पालन करने वाला बताने वाले बलात्कार के आरोपी दाती महाराज अब गिरफ्तारी से बचने के लिए ग़ायब हैं. पुलिस दाती महाराज के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इस पूरे मामले का नया ट्विस्ट ये है कि क्राइम ब्रांच में पेश होने के बजाए, दाती महाराज ने एक ऑडियो क्लिप जारी कर दी. हालांकि इस क्लिप में दाती महाराज ने अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

ऑडियो क्लिप जारी कर की अपील

ऑडियो में दाती ने कहा ''मैं फकीर हूं, अगर आप थोड़ी सी भी मेरे से मोहब्बत करते हैं तो इस तरह की कोई मीटिंग मेरे नाम पर नहीं करेंगे. दूध का दूध और पानी का पानी न्याय करता है, मैं न्याय में विश्वास करता हूं. मेरा आपसे हाथ जोड़कर अनुरोध है कि मेरे केस में उल्टा पड़ जाएगा, अगर आप इस तरह का कोई भी काम करेंगे तो. मैं हाथ जोड़कर आपसे विनम्र विनती करता हूं कि इस तरह का कोई काम मत करना. बस प्रार्थना करना जिस सत्य की राह पर मैं चला हूं वो सफल हो और न्याय हो. किसी तरह का धरना-प्रदर्शन और किसी तरह की कोई मीटिंग या किसी तरह की कोई बयानबाजी राष्ट्रहित में ठीक नहीं है. राष्ट्र ना एसटी होता है ना एससी होता है, ना स्वर्ण होता है. राष्ट्र सिर्फ राष्ट्र होता है और राष्ट्र से बड़ा कोई नहीं होता है.”

Advertisement

वकील ने पेश होने के लिए मांगी मोहलत

इस ऑडियो क्लिप के सामने आने के बाद ये सवाल उठ रहा है कि राष्ट्र और कानून की बात करने वाले दाती महाराज अगर बेकसूर हैं तो वो क्राइम ब्रांच के सामने पेश क्यों नहीं हो रहे. इस बीच कहने वाले ये कह रहे हैं कि चूंकि दाती महाराज खुद ऐस्ट्रोलॉजर है और वो इन दिनों ग्रहों की बदलती चाल को देखते हुए 19 तारीख तक गिरफ्तार नहीं होना चाहते हैं. लिहाज़ा उनके वकील ने क्राइम ब्रांच से बुधवार यानी 20 जून तक का वक्त मांगा है.

दाती के खिलाफ सर्च वारंट

कुल मिलाकर तमाम मीडिया चैनलों को इंटरव्यू देने वाले दाती महाराज फिलहाल ग़ायब हो चुके हैं और ऐसे गायब हुए हैं कि पुलिस को पता भी नहीं चला. अब वो सर्च वारंट लेकर उन्हें इधर उधर ढूंढती फिर रही है. गुरूवार को आजतक को इंटरव्यू देने के बाद रविवार को फिर हमने उनसे फोन पर की. जिसमें खुद दाती महाराज ने दावा किया कि वो कहीं भागे नहीं हैं. तो फिर सवाल ये है कि आख़िर पुलिस उन क्यों पहुंच नहीं पा रही है.

शिष्या के साथ रेप करने का आरोप

दाती महाराज पर अपनी ही शिष्या से रेप का संगीन इल्ज़ाम है और पीड़िता ने दाती के खिलाफ इस मामले को 10 जून को दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाने में दर्ज कराया था. तब से पुलिस दाती के खिलाफ सबूत जुटाने के लिए पीड़िता के साथ उसके आश्रमों में छानबीन कर रही है. पीड़िता का आरोप है कि दाती महाराज ने दो साल पहले दिल्ली के आश्रम में उसका रेप किया था और फिर पाली के आलावास आश्रम में भी उसके साथ बलात्कार हुआ. छानबीन के दौरान पीड़िता ने पुलिस को वो कमरे भी दिखाए, जहां उससे ज्यादती की गई थी. पीड़ित लड़की इसी आश्रम में रहा करती थी. यहीं पर रहकर उसने अपनी पढ़ाई-लिखाई की थी. दाती महाराज फिलहाल इस आश्रम में नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement