Advertisement

31 अक्टूबर को खुलेगा सिग्नेचर ब्रिज, दिल्ली सरकार का दावा- बनेगा टूरिस्ट डेस्टिनेशन

दिल्लीवालों को 31 अक्टूबर को बड़ा तोहफा मिलने वाला है. सरकार सिग्नेचर ब्रिज आम जनता के लिए खोल देगी. वज़ीराबाद, तिमारपुर, मुखर्जी नगर और बुराड़ी से गाजियाबाद जाने वालों को इससे बड़ी राहत मिलने वाली है.

सिग्नेचर ब्रिज सिग्नेचर ब्रिज
पंकज जैन/देवांग दुबे गौतम
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 11:16 PM IST

सिग्नेचर ब्रिज के लिए दिल्ली का इंतज़ार अब जल्द ही खत्म होने वाला है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दावा किया है कि ब्रिज का काम दो महीने में पूरा हो जाएगा. सिसोदिया के मुताबिक 31 अक्टूबर से सिग्नेचर ब्रिज दिल्लीवालों के लिए खोल दिया जाएगा.

ब्रिज का काम तकरीबन पूरा हो चुका है और अब पायलोन को फाइनल शेप दी जा रही है. सिग्नेचर ब्रिज के टॉप पर बने पायलोन की ऊंचाई 154 मीटर होगी. यानि कुतुब मीनार से दोगुना. पायलोन के चारों तरफ शीशे लगाए गए हैं और लिफ्ट के जरिए जब लोग यहां पर पहुंचेंगे तो उन्हें यहां से दिल्ली का नजारा देखने को मिलेगा.

Advertisement

मीटर लंबा और 35.2 मीटर चौड़ा सिग्नेचर ब्रिज यमुना वज़ीराबाद पुल पर लगने वाले भयंकर जाम से निजात दिलाएगा. वज़ीराबाद, तिमारपुर, मुखर्जी नगर और बुराड़ी से गाजियाबाद जाने वालों को इससे बड़ी राहत मिलने वाली है. इस सफर में लगने वाला आधा घंटे का समय कम हो जाएगा.

सिग्नेचर ब्रिज प्रोजेक्ट को 2007 में दिल्ली कैबिनेट ने मंजूरी दी थी. 2010  के कॉमनवेल्थ से पहले सिग्नेचर ब्रिज का काम पूरा होना था, लेकिन डेडलाइन 2013 तक बढ़ा दी गई. समय बीत गया लेकिन काम पूरा नहीं हुआ. लिहाज़ा डेडलाइन जून 2016 तक बढ़ाई गई. इसके बाद जुलाई  2017 तक बढ़ाई गई डेडलाइन भी पूरी नहीं हो पाई.

केजरीवाल सरकार ने नई डेडलाइन मार्च 2018 निर्धारित की जिसे पहले अप्रैल तक खिसकाया गया और फिर अक्टूबर तक. वक्त के साथ प्रोजेक्ट की कॉस्ट भी बढ़ती गई. शुरूआत में सिग्नेचर ब्रिज के निर्माण में 887 करोड़ की लागत का अनुमान था जो 1,575 करोड़ पर जा पहुंचा है.

Advertisement

प्रोजेक्ट में देरी का मसला हाईकोर्ट तक जा पहुंचा है. शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी ने कोर्ट को भी भरोसा दिलाया कि अक्टूबर में सिग्नेचर ब्रिज जनता को समर्पित कर दिया जाएगा. दिल्ली सरकार को उम्मीद है कि सिग्नेचर ब्रिज भारत का सबसे अहम टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement