Advertisement

पराली जलाने को लेकर पंजाब-हरियाणा को SC का नोटिस, मांगे सुझाव

नोटिस में सुप्रीम कोर्ट ने दोनों सरकारों सें प्रदूषण कम करने के लिए सुझाव भी मांगे हैं. पराली जलाने के मामले को लेकर दाखिल की गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई के बाद नोटिस जारी की.

फाइल फोटो फाइल फोटो
संजय शर्मा/अनुषा सोनी
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST

दिल्ली में बढ़ते धुंध और प्रदूषण के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली से सटे हरियाणा और पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने हरियाणा और पंजाब में पराली या पुआल ना जलाने के निर्देश दिए हैं.

नोटिस में सुप्रीम कोर्ट ने दोनों सरकारों सें प्रदूषण कम करने के लिए सुझाव भी मांगे हैं. पराली जलाने के मामले को लेकर दाखिल की गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई के बाद नोटिस जारी की थी.

Advertisement

याचिका में कहा गया था कि पराली जलाने के साथ ही कई और भी तरह की लापरवाही और गलतियों के कारण प्रदूषण के ऐसे हालात बन रहे है. ये सुनवाई मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए. एम. खानलिवकर और न्यायमूर्ति डी. वाई. चन्द्रचूड़ की पीठ ने की.

कपूर ने याचिका में कहा था कि सड़कों पर उड़ रही धूल, दिल्ली के पड़ोसी राज्यों हरियाणा और पंजाब में पराली जलाये जाने से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के इलाकों में प्रदूषण खतरे की हद तक बढ़ गया है. पीठ ने कहा, हम प्रदूषण को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं.

ताजा याचिका में न्यायालय से अनुरोध किया गया था कि वह केन्द्र और संबंधित राज्यों और सड़कों की धूल तथा पराली जलाने पर नियंत्रण करने का निर्देश दें. अर्जी में कारों के लिए सम-विषम योजना को भी प्रभावी तरीके से लागू करने की मांग की गई थी. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के अलावा एनजीटी में भी प्रदूषण को लेकर सुनवाई चल रही है.

Advertisement

एनजीटी में ऑड इवन को लेकर सुनवाई

आपको बता दें कि ऑड इवन को लेकर एनजीटी में सुनवाई चल रही है. एनजीटी ने सुनवाई के दौरान पूछा कि क्या दिल्ली सरकार की ओर से कोई ऑड इवन पर बात करने को है? लेकिन दिल्ली सरकार की ओर से कोई वकील अभी तक वहां पर मौजूद नहीं है. इस पर एनजीटी ने चुटकी भी ली, क्या ये सिर्फ मीडिया को बताने के लिए था.

धुंध के बावजूद खुले स्कूल

सोमवार सुबह स्कूल पहुंचे बच्चों और कई टीचर्स ने कहा कि स्कूल बंद करना कोई सॉल्यूशन नहीं है, हम सभी को प्रदूषण खत्म करने के लिए मिलकर काम करना होगा. आपको बता दें कि अभी एनसीआर इलाके में स्कूल बंद ही रहेंगे. पिछले पांच दिन से प्रदूषण के चलते स्कूल बंद किए गए थे. प्रदूषण का स्तर बढ़ने से हवा और जहरीली हो गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement