Advertisement

पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग को लेकर AAP सरकार ने बुलाया विधानसभा का विशेष सत्र

मनीष सिसोदिया ने बीजेपी को अपने वादे की याद दिलाई. सिसोदिया ने ट्वीट किया "बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2014 में दिल्ली के लिए अलग से मेनिफेस्टो बनाया था और उसमें वादा किया था कि अगर वो केंद्र में आती है तो दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देगी.

फाइल फोटो फाइल फोटो
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2018,
  • अपडेटेड 2:28 AM IST

राजधानी दिल्ली में उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच चल रहे तनाव के बीच अब AAP सरकार पूर्ण राज्य के दर्जे पर चर्चा करेगी. इसके लिए दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र भी बुलाया गया है. राज्य के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को ट्वीट कर बताया कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाए जाने की मांग पर छह जून से आठ जून तक विशेष सत्र बुलाया गया है.

Advertisement

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया "राजधानी के लोगों को उनके अधिकारों से वंचित नहीं रखा जा सकता है. 6, 7 और 8 जून को दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने को लेकर विधायक चर्चा करेंगे".

अपने अगले ट्वीट में मनीष सिसोदिया ने बीजेपी को अपने वादे की याद दिलाई. सिसोदिया ने ट्वीट किया "बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2014 में दिल्ली के लिए अलग से मेनिफेस्टो बनाया था और उसमें वादा किया था कि अगर वो केंद्र में आती है तो दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देगी. उम्मीद है मेनिफेस्टो की प्रतियां अभी बीजेपी सांसदों व अन्य नेताओं के पास होंगी".

पिछले कई सालों से चुनावी रैलियों में तमाम राजनीतिक दल दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने का वादा कर चुके हैं. केंद्र में सत्ता संभाल रही बीजेपी और केंद्र में सत्ता संभाल चुकी कांग्रेस ने भी पूर्ण राज्य के दर्जे पर मांग उठाते हुए जमकर वोट मांगें थे. दिल्ली में फिलहाल आम आदमी पार्टी सरकार विशेष सत्र में सदन के भीतर प्रस्ताव पास कर केंद्र सरकार को भेजेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement