Advertisement

दिल्ली: 11वीं के छात्र ने की खुदकुशी की कोशिश, 'ब्लू व्हेल' गेम खेलने का शक

कुश के 'ब्लू व्हेल' गेम खेलने की बात सामने आई है. हालांकि उसके शरीर पर किसी तरह का कोई निशान नहीं मिला है. जिस जगह से कुश ने खुदकुशी की कोशिश की वहां से पुलिस को उसकी चप्पल, चश्मा और मोबाइल मिला है.

क्या कुश 'ब्लू व्हेल' गेम का शिकार हुआ है (सांकेतिक तस्वीर) क्या कुश 'ब्लू व्हेल' गेम का शिकार हुआ है (सांकेतिक तस्वीर)
चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

दिल्ली पुलिस जहां एक ओर 'ब्लू व्हेल' गेम की जांच कर रही है, वहीं शनिवार को ही दिल्ली में एक नाबालिग छात्र ने चौथे फ्लोर से कूदकर जान देने की कोशिश की. पुलिस को आशंका है कि छात्र ने 'ब्लू व्हेल' गेम खेलते हुए खुदकुशी करने की कोशिश की है.

मिली जानकारी के मुताबिक, मामला अशोक विहार इलाके का है. सुसाइड की कोशिश करने वाला कुश 11वीं का छात्र है. शनिवार सुबह कुश ने संदिग्ध तरीके से घर के चौथे फ्लोर से छलांग लगा दी. लहूलुहान कुश को फौरन सर गंगाराम अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

Advertisement

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के मुताबिक, कुश के 'ब्लू व्हेल' गेम खेलने की बात सामने आई है. हालांकि उसके शरीर पर किसी तरह का कोई निशान नहीं मिला है. जिस जगह से कुश ने खुदकुशी की कोशिश की वहां से पुलिस को उसकी चप्पल, चश्मा और मोबाइल मिला है.

पुलिस कुश के मोबाइल की भी जांच भी कर रही है. पुलिस का कहना है कि हो सकता है कि डिप्रेशन की वजह से कुश ने ऐसा किया हो. परिजनों का कहना है कि कुश पहले दूसरे स्कूल में पढ़ता था. कई बार वह अपने पुराने दोस्तों को मिस करता था, जिसकी वजह से शायद वह डिप्रेशन में रहा हो. फिलहाल पुलिस कुश के होश में आने का इंतजार कर रही है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement