
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चोरों को पुलिस का तनिक भी खौफ नहीं है. आलम यह है कि चोर दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दे रहे हैं. नया मामला आउटर दिल्ली के पश्चिम विहार की पॉश कॉलोनी का है, जहां चोर एक व्यवसायी की स्कोडा कार ले उड़े. वो भी घर के अंदर से कार की चाभी लेकर. इस दौरान चोर व्यवसायी की दो और कार की चाभी भी ले गए. हालांकि चाभी ले जाते चोर की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गयी है.
पश्चिम विहार की पॉश कॉलोनी बी टू में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, लेकिन दिन के दस बजे व्यवसायी राजीव गुप्ता की स्कोडा कार चोर ले उड़े. हैरानी की बात यह है कि कार चोरी करने से पहले चोर व्यवसायी के घर के मुख्य गेट से अंदर आकार उनकी तीनों कार की चाबी ले गया. हालांकि इस दौरान वहां लगे सीसीटीवी में चोर कैद हो गया.
सीसीटीवी फुटेज में दो चोर नजर आ रहे हैं. यह वारदात चार अक्टूबर की है. सीसीटीवी देखने से लग रहा है कि चोरों को इस घर की पूरी जानकारी थी. उन्हें ये भी पता था कि अंदर कहां से जाना है और कहां पर गाड़ियों की चाभियां रखी जाती हैं. चोरी की वारदात और तरीके ने एक बार फिर से दिल्ली के सुपर चोर बंटी की याद दिला दी है.
बंटी चोर भी अपनी पंसद की गाड़ी को चोरी करने के लिए घर के अंदर से चाभी लेकर चोरी करता था. इस मामले में पीड़ित व्यवसायी का कहना है कि जिस तरह से यह घटना हुई, उससे उन्हें अपनी सुरक्षा की भी चिंता सताने लगी है. साथ ही वे पुलिस की कार्यशैली से बेहद हैरान हैं. उनका कहना है कि पिछले कुछ दिनों में कॉलोनी से कई गाड़ियां चोरी हुई हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्जकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि लगातार हो रही ऐसी घटना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल जरूर खड़े करती है.
हिमांशु मिश्रा