Advertisement

दिल्ली में बनने जा रहा है बटरफ्लाई पार्क, उड़ती दिखेंगी रंग-बिरंगी ति‍तलियां

बच्चों और पर्यटकों को ज्यादा संख्या में लुभाने के लिए दिल्ली के चिड़ियाघर ने एक खास योजना बनाई है. इसके तहत यहां खास बटरफ्लाई पार्क बनाया जाएगा.

दिल्ली के चिड़ियाघर में उड़ेंगी रंग-बिरंगी तितलियां दिल्ली के चिड़ियाघर में उड़ेंगी रंग-बिरंगी तितलियां
मेधा चावला/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

तितलियों के शौकीनों के लिए एक अच्छी खबर है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के चिड़ियाघर में तितलियों के लिए एक अलग पार्क बनाने की तैयारी चल रही है. इस परियोजना के सफल होते ही लोग यहां रंग-बिरंगी तितलियों को निहार सकेंगे. बच्चों की खास पसंद तितलियों के आने से चिड़ियाघर की रौनक कई गुना बढ़ने की उम्मीद की जा रही है.

जंगल जैसा लुक देने की तैयारी है
दिल्ली के चिड़ियाघर के नाम से मशहूर यहां का राष्ट्रीय जैविक उद्यान फिलहाल 1,300 से अधिक पशुओं और पक्षियों का आशियाना है. यहां न केवल तितलियों के लिए अलग पार्क की योजना पर काम हो रहा है, बल्कि अधिक आकर्षक पेड़ लगाने और इसे जंगल जैसा लुक देने पर भी विचार किया जा रहा है.
उद्यान के एक अधिकारी ने बताया कि पूरे क्षेत्र को जंगल जैसा बनाने के लिए एक मास्टर प्लान बनाया जा रहा है.
उद्यान के शैक्षणिक निरीक्षक (एजुकेशन क्यूरेटर) रियाज अहमद खान ने बताया, 'इस स्थान को एक अलग रूप देने के लिए (दिल्ली चिड़ियाघर) बोर्ड एक मास्टर प्लान पर चर्चा कर रहा है. हमारे पास यहां 2,000 से अधिक जानवरों और 200 से अधिक प्रजातियों को रखने का प्रावधान है. इस वक्त यहां 106 प्रजातियों के जानवर रह रहे हैं. हमारे पास अक्वेरियम (मछलीघर) बनाने का भी प्रावधान है.'

Advertisement

बच्चों को लुभाने का प्रयास
तितलियों के पार्क के लिए इस साल के आखिर तक कुछ पिंजड़ों को यहां लाए जाने की योजना है. उन्होंने कहा, 'हम बटरफ्लाई पार्क बनाने की योजना बना रहे हैं. यह बच्चों के लिए आकर्षण का एक मुख्य कारण होगा. लेकिन इसके लिए स्थान की समीक्षा आगामी कुछ समय में की जाएगी.' पिछले कुछ वर्षों में उद्यान में कई मौलिक बदलाव किए गए हैं, जिसमें आगंतुकों के लिए वॉटर कूलर लगाने और रास्तों तथा सड़कों का निर्माण भी शामिल है.
खान ने कहा, 'हम उद्यान में कुछ आकर्षक तथा फलों के पेड़ लगाने और इसे जंगल जैसा लुक देने की योजना भी बना रहे हैं.'
हालांकि यहां जानवरों की देखभाल करने वालों की शिकायत है कि मास्टर प्लान लागू किए जाने से पहले चिड़ियाघर की कुछ मौलिक आवश्यकताओं की पूर्ति की जानी चाहिए.

Advertisement

नहीं हैं जिराफ और जेब्रा
ऐसे ही एक निगरानी करने वाले ने कहा, 'यहां चिड़ियाघर में एक भी जिराफ नहीं है. दो साल पहले हमारे पास तीन जिराफ थे, लेकिन सभी की मौत हो गई. उसके बाद और जिराफ लाने के प्रयास नहीं हुए. हमारे पास जेब्रा भी नहीं है.'
उन्होंने कहा कि यहां एकमात्र मादा गैंडा और एकमात्र मादा चिम्पैंजी है. दोनों के नर सहचर नहीं हैं.

और कर्मचारियों की जरूरत
चिड़ियाघर के एक अन्य कर्मचारी ने कहा, 'यहां केवल 50 प्रतिशत स्थायी कर्मचारी हैं. शेष संविदा कर्मचारी हैं. चिड़ियाघर में स्थायी कर्मचारियों की नियुक्ति लंबे अरसे से बंद है. हमें उद्यान की निगरानी में काफी दिक्कतें आ रही हैं, क्योंकि हर अहाते के लिए हमें कम से कम दो निगरानी करने वालों की आवश्यकता होती है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement