Advertisement

आज भी आईएएस राजेंद्र कुमार से सीबीआई करेगी पूछताछ

सीबीआई भ्रष्टाचार के एक मामले में दिल्ली के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजेंद्र कुमार से लगातार पूछताछ कर रही है. यह सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहेगा.

परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार से सीबीआई आज भी पूछताछ करेगी. राजेंद्र को फिर से सीबीआई मुख्यालय लाया गया है. सीबीआई ने बुधवार को भी उनसे 9 घंटे तक लगातार पूछताछ की थी.

सीबीआई भ्रष्टाचार के एक मामले में हुए लेन देन की जानकारी के लिए लगातार आईएएस अधिकारी राजेंद्र कुमार से पूछताछ कर रही है. यह सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहेगा. पूछताछ के लिए राजेंद्र कुमार करीब पौने दस बजे सीबीआई मुख्यालय पहुंचे.

Advertisement

गौरतलब है कि एक सॉफ्टवेयर कंपनी का कथित तौर पर समर्थन करने और उस कंपनी से कई तरह के फायदें लेने के बारे में सीबीआई राजेंद्र कुमार और अन्य आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक किसी वक्त कंपनी के मालिकों ने राजेंद्र कुमार के साथ काम किया था.

गुरुवार को सीबीआई ने आईएएस कुमार के साथ-साथ इंडीवर सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के मालिक दिनेश गुप्ता और इंटेलीजेंट कम्युनिकेशंस सिस्टम इंडिया लिमिटेड (आईसीएसआईएल) के निदेशक आरएस कौशिक से भी अपने मुख्यालय में पूछताछ की थी.

सीबीआई के सूत्रों ने दावा किया कि कल राजेंद्र ने कई ऐसी जानकारी दी, जो उन्होंने पहले नहीं दी थीं. बुधवार की सुबह नौ बजकर चालीस मिनट पर राजेंद्र कुमार को पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय लाया गया था. और शाम करीब पौने सात बजे वे वहां से बाहर निकले. उनके वकील एचएस फूलका भी उनके साथ थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement