Advertisement

दिल्ली में वकील ने अदालत के बाहर ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल को पीटा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से पुलिसवालों पर हमले की लगातार खबरें आ रही हैं. कहीं गोली तो कहीं मारपीट की इन घटनाओं में ताजा मामला रोहिणी इलाके का है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक कांस्टेबल की बुधवार को कथित तौर पर एक वकील ने रोहिणी अदालत के बाहर ही पिटाई कर दी. ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल ने गलत दिशा में वाहन चलाने को लेकर वकील को रोका था.

symbolic image symbolic image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 10:10 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से पुलिसवालों पर हमले की लगातार खबरें आ रही हैं. कहीं गोली तो कहीं मारपीट की इन घटनाओं में ताजा मामला रोहिणी इलाके का है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक कांस्टेबल की बुधवार को कथित तौर पर एक वकील ने रोहिणी अदालत के बाहर ही पिटाई कर दी. ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल ने गलत दिशा में वाहन चलाने को लेकर वकील को रोका था.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह करीब 10 बजकर 30 मिनट की है. रोहिणी अदालत के निकट हेड कांस्टेबल संतोष ड्यूटी पर तैनात थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'संतोष ने जब पेशे से वकील वीरेंद्र सांगवान (29) को गलत दिशा से कार चलाकर अदालत के गेट नंबर पांच में घुसते देखा तो रूकने का संकेत दिया. रोके जाने पर वकील कार से बाहर आए और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. इसके बाद उन्होंने पुलिसकर्मी को घूंसा और थप्पड़ जड़ दिया.'

सहयोगियों के साथ की पिटाई
बताया जाता है कि वकील ने अपने तीन अन्य सहयोगियों को भी बुलाया जो घटना में भागीदार रहे. उन्होंने न केवल कांस्टेबल की पिटाई की बल्कि उनकी वर्दी भी फाड़ दी. बाद में स्थानीय लोगों ने मामले में दखल देकर पुलिसकर्मी को बचाया, जबकि वकील अदालत परिसर के अंदर चले गए. संतोष ने बाद में अदालत परिसर में स्थित पुलिस चौकी में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई और वकीलों को समन भेजा गया.

Advertisement

पुलिस उपायुक्त (बाहरी) विक्रमजीत सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद वकील के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement