Advertisement

आंधी, तूफान और बारिश के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

मौसम विभाग की ओर से कई प्रदेशों में भारी बारिश और भयंकर आंधी-तूफान आने की चेतावनी जारी करने के बाद आज दिल्ली यातायात पुलिस ने भी रोजाना कामकाज के लिए घर से बाहर निकलने वाले लोगों से इस बाबत एहतियात बरतने को कहा है.

दिल्ली यातायात पुलिस ने लोगों को अलर्ट किया दिल्ली यातायात पुलिस ने लोगों को अलर्ट किया
मुकेश कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

मौसम विभाग की ओर से कई प्रदेशों में भारी बारिश और भयंकर आंधी-तूफान आने की चेतावनी जारी करने के बाद आज दिल्ली यातायात पुलिस ने भी रोजाना कामकाज के लिए घर से बाहर निकलने वाले लोगों से इस बाबत एहतियात बरतने को कहा है. दिल्ली यातायात पुलिस ने इस बारे में एक एडवाइजरी भी जारी की है.

पुलिस ने कहा है कि रोजाना सफर करने वाले यात्री घर से निकलने से पहले मौसम का मिजाज जरूर देख लें. दिल्ली यातायात पुलिस ने सड़कों पर तैनात बलों को सजग रहने और गिरे हुए पेड़ों जैसी रुकावटों को हटाए जाने को सुनिश्चित करने को कहा है. मुसाफिरों को आंधी के दौरान सफर नहीं करने की सलाह दी गई है.

Advertisement

एडवाइजरी में आंधी या बारिश होने की स्थिति में जो लोग अपने वाहन सड़क पर रोक देते हैं, उन्हें सलाह दी गई है कि वह टिन वाली छतों, पेड़ों या बिजली की तारों के नीचे न खड़े हों. मुसाफिरों से कहा गया है कि वह कंक्रीट ढांचों के नीचे ही पनाह लें. ड्राइवरों को डिपर और पार्किंग लाइट का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है.

पुलिस एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि मुसाफिर मौसम संबंधी खबरों की जानकारी रखें और उस हिसाब से यात्रा की योजना बनाएं. बताते चलें कि पिछले हफ्ते आंधी-तूफान के चलते पांच राज्यों में कम से कम 124 लोगों की मौत हो गई थी और 300 अन्य घायल हो गए थे. इसके बाद कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है.

दिल्ली पुलिस हेल्पलाइन

Advertisement

कॉल@1095, 011-25844444

वॉट्सऐप@8750871493

ट्वीट@dtptraffic

बताते चलें कि मौसम विभाग की जानकारी के बाद देश के कुल 13 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में अलर्ट जारी है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 48 घंटों में कुदरत कहर बरपा सकता है. हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कुछ स्थानों पर भी धूल भरी आंधी आने की आशंका है. इसका असर पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों में भी देखने को मिलेगा.

इसके मद्देनजर मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उड़ीसा, पूर्वोत्तर के कुछ इलाकों, केरल और अंदरूनी कर्नाटक के कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ आंधी-तूफान की आशंका जताई है. जबकि राजस्थान में धूल भरी आंधी और असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में तेज बारिश का अनुमान व्यक्त किया गया है.

मौसम विभाग ने मौजूदा पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर और पूर्वोत्तर के तमाम इलाकों में आंधी और तेज हवाओं का दौर जारी रहने के बावजूद राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, भीतरी महाराष्ट्र के सभी इलाकों और तेलंगाना और उड़ीसा के कुछ इलाकों में अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान 40 से 44 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान व्यक्त किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement