Advertisement

भीड़ की वजह से बंद किए गए मेट्रो स्टेशन खुले, दिल्ली की सड़कें जाम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ मेट्रो स्टेशनों के एंट्री और एग्जिट गेट भारी भीड़ के चलते बंद कर दिए गए थे, जिन्हें अब खोल दिया गया है.   

फोटो-ANI फोटो-ANI
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:34 PM IST

  • 5 मेट्रो स्टेशन भीड़ के चलते किए गए थे बंद
  • मथुरा रोड और कालिंदी कुंज की सड़क बंद है

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ मेट्रो स्टेशनों के एंट्री और एग्जिट गेट भारी भीड़ के चलते बंद कर दिए गए थे, जिन्हें अब खोल दिया गया है. भीड़ के चलते केंद्रीय सचिवालय, मंडी हाउस, उद्योग भवन, प्रगति मैदान, खान मार्केट मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट बंद करने का फैसला किया गया था. 

Advertisement

वहीं, नए साल के पहले दिन इंडिया गेट की तरफ आने वाली सड़कों पर भारी जाम रहा. सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं. दिल्ली-एनसीआर से सटे बॉर्डर वाले इलाकों में भी भारी जाम देखने को मिला. बॉर्डर पर सबसे ज्यादा जाम नोएडा-डीएनडी मार्ग, महरौली-गुरुग्राम (एमजी रोड) और दिल्ली गुरुग्राम नेशनल हाईवे-8 पर देखने को मिला.

जानकारी के मुताबिक, इंडिया गेट पर नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा था, साथ ही नए साल का जश्न मनाने बड़ी संख्या में लोग पहुंचने लगे. इस वजह से सड़कों पर लंबा जाम लगा. गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक कंट्रोल के लिए 31 दिसंबर की रात 8 बजे से गाड़ियों के एंट्री पर रोक लगा दी थी.

बता दें कि जामिया हिंसा के एक हफ्ते बाद भी मथुरा रोड और कालिंदी कुंज की सड़क बंद है. बीते दिनों दिल्ली पुलिस की ओर से जारी ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया, 'मथुरा रोड और कालिंदी कुंज के बीच रोड नंबर 13 ए बंद है. नोएडा से आने वाले लोगों को दिल्ली पहुंचने के लिए डीएनडी या अक्षरधाम का रूट लेने की सलाह दी जाती है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement