Advertisement

रिश्वत का आरोप लगा ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से बदसलूकी, दो आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में एडिशनल पीआरओ अनिल मित्तल ने बताया है कि जो वीडियो सामने आया है, इसकी जांच की जा रही है. युवक के खिलाफ NSP थाने में लिखित शिकायत देकर उसकी स्कूटी को जब्त कर लिया गया है.

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

राजधानी दिल्ली में अक्सर ट्रैफिक से जुड़े मामले चर्चा में आते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला अब सुभाष प्लेस इलाके के पास से सामने आया है जहां पर दो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से एक स्कूटी चालक गाली गलौच कर रहा है. साथ ही साथ उनकी बाइक को भी क्षतिग्रस्त करता हुआ दिख रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में दिख रहा है कि युवक पुलिसकर्मियों पर रिश्वत लेने का आरोप लगा रहा है. अब नेताजी सुभाष थाने की पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक की उम्र 19 साल है, जो दिल्ली के भजनपुरा का रहने वाला है. वहीं, दूसरा आरोपी आकाश है, जिसकी उम्र 23 साल है और वह भजपुरा के सुभाष विहार का रहने वाला है.

बता दें कि करीब पांच मिनट की मोबाइल क्लिप में ट्रैफिक पुलिस वाले युवक को काबू करते ही नजर आए. जिसके बाद सोशल मीडिया पर भी लोग भी बहस करते नजर आए. कुछ ने युवक के अधिकारों की बात की, तो वहीं कुछ लोग ट्रैफिक पुलिस वालों के पक्ष में खड़े नज़र आए.

इस मामले में एडिशनल पीआरओ अनिल मित्तल ने बताया है कि जो वीडियो सामने आया है, इसकी जांच की जा रही है. युवक के खिलाफ NSP थाने में लिखित शिकायत देकर उसकी स्कूटी को जब्त कर लिया है, बाकी पुलिस कार्रवाई कर रही है.

Advertisement

बता दें कि वीडियो में दिख रहे युवक ने पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाया है कि वह बाइक से आ रहा था, इस दौरान उसकी बाइक फिसल गई तो पुलिसकर्मियों ने उस पर चालान करने के लिए कहा. वह पुलिसकर्मियों के साथ बेहद नरमी से पेश आ रहा था, लेकिन इसी बीच पुलिसकर्मियों ने उनकी गाड़ी की चाबी निकाल ली और उन्हें छोड़ने के लिए 10 हजार रुपये की मांग की.

इस मामले को लेकर एक आधिकारिक शिकायत भी दर्ज कर ली गई है. जिसमें बताया गया है कि शकुरपुर बस्ती के रहने वाले युवक ने उनकी वर्दी को फाड़ने की कोशिश की और उनकी बाइक को क्षतिग्रस्त किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement