Advertisement

5 पैसे के नुकसान की कानूनी जंग 41 साल से लड़ रही है DTC, खर्च किए लाखों

इस दौर में पांच पैसे आपको ढूंढे नहीं मिलेंगे. पांच पैसे में कुछ पाने की उम्मीद करेंगे तो कोई आपको सनकी कहेगा लेकिन दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) अपने पूर्व कंडक्टर रणवीर सिंह यादव से इसी 5 पैसे की जंग लड़ रही है.

DTC 5 paise case DTC 5 paise case
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2014,
  • अपडेटेड 8:45 AM IST

इस दौर में पांच पैसे आपको ढूंढे नहीं मिलेंगे. पांच पैसे में कुछ पाने की उम्मीद करेंगे तो कोई आपको सनकी कहेगा लेकिन दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) अपने पूर्व कंडक्टर रणवीर सिंह यादव से इसी 5 पैसे की जंग लड़ रही है.

डीटीसी का आरोप है कि 1973 में रणवीर ने एक महिला को 10 पैसे का टिकट दिया जबकि उसे 15 पैसे का टिकट देना चाहिए था. डीटीसी को दर्द है कि उसे पांच पैसे का घाटा हो गया. उसने रणवीर को बर्खास्त कर दिया था और तब से डीटीसी के कर्मचारी रणवीर की डीटीसी के साथ शुरू हुई कानूनी जंग आज की तारीख तक जारी है.

Advertisement


                                         रणवीर सिंह यादव

तारीख पर तारीख का ये खेल न्याय व्यवस्था पर भी सवाल खड़े ही करता है. इस जंग में डीटीसी पीछे हटने को तैयार नहीं. पांच पैसे के मुकदमे पर वह लाखों खर्च कर चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement