Advertisement

दिल्लीः ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 6 की मौत

दिल्ली में एक ट्रक ने पीछे से कार को जोरदार टक्कर मार दी. जिसकी वजह से आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई.

टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौक पर ही कार सवार लोगों ने दम तोड़ दिया टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौक पर ही कार सवार लोगों ने दम तोड़ दिया
परवेज़ सागर/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

दिल्ली में एक कार और ट्रक की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई. यह हादसा एक फ्लाईओवर पर हुआ.

यह दर्दनाक हादसा दक्षिण पूर्वी दिल्ली के बदरपुर इलाके में आलीगांव फ्लाईओवर पर हुआ. जहां बीती देर रात तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने एक कार को पीछे से आकर टक्कर मार दी. जिससे कार में सवार 6 लोगों की मौत हो गई.

Advertisement

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक सरिता विहार के रहने वाले छह दोस्त थे, जो कि फरीदाबाद स्थित एक होटल पर खाना खाने जा रहे थे. मगर आलीगांव फ्लाईओवर पर यह हादसा हो गया.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक दुर्घटना के बाद ट्रक चालक लक्ष्मण घटना स्थल पर ट्रक छोड़ कर फरार हो गया था लेकिन बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान उसने अपना गुनाह भी कुबूल कर लिया.

पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए. मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement