Advertisement

DU: यहां पहली कट-ऑफ में सभी सीटें फुल, कहीं हुए 70% एडमिशन

दिल्ली विश्वविद्यालय की पहली कट-ऑफ लिस्ट आने के बाद एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है और 11 हजार उम्मीदवारों ने यूनिवर्सिटी में दाखिला भी ले लिया है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2018,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय की पहली कट-ऑफ लिस्ट आने के बाद एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है और 11 हजार उम्मीदवारों ने यूनिवर्सिटी में दाखिला भी लिया है. इस बार पहली कट-ऑफ लिस्ट में ही नॉर्थ कैंपस की टॉप कॉलेजों में टॉप कोर्स की 70 फीसदी सीटें भर चुकी हैं. वहीं लेडी श्रीराम कॉलेज में तो 100 फीसदी तक सीटें भर चुकी हैं, जिसकी वजह से अब दूसरी कट-ऑफ लिस्ट के माध्यम से एडमिशन नहीं होगा.

Advertisement

वहीं जिन कॉलेजों के टॉप कोर्स में 75 फीसदी सीटें भर चुकी हैं, उनमें श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वीमन, मिरांडा हाउस, हिंदू कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज और हंसराज कॉलेज शामिल हैं. इस तरह तीसरी कट-ऑफ लिस्ट तक कॉलेजों की अधिकतर सीटें भर जाएंगी.

यहां देखें कब आएगी दूसरी कटऑफ, ये है जरूरी तारीख

बताया जा रहा है कि दूसरी कट-ऑफ लिस्ट में बच्चों को राहत मिल सकती है और कट-ऑफ में 4-5 फीसदी तक कमी आ सकती है, जिसके बाद कई उम्मीदवार कॉलेज में दाखिला ले सकेंगे. अगर कुल छात्रों के एडमिशन की बात करें तो पहली लिस्ट के बाद हुए एडमिशन की संख्या पिछले साल की तुलना में करीब छह गुना ज्यादा है.

विश्वविद्यालय के एक अधिकारी के अनुसार कुल 56,000 से अधिक सीटों में से 11,000 से ज्यादा भर गयीं जो कि एक रिकॉर्ड संख्या है. पिछले साल करीब 2,000 सीटें ही भरी थीं. छात्रों के दाखिला लेने के लिहाज से शीर्ष पांच कॉलेजों में हिंदू कॉलेज (785 सीट), गार्गी कॉलेज (674), मिरांडा हाउस (628), लेडी श्रीराम कॉलेज (579) और शहीद भगत सिंह कॉलेज (575) शामिल थे.

Advertisement

DU: पहली कटऑफ लिस्ट के बाद हुए 11000 से ज्यादा एडमिशन

सबसे ज्यादा बी.कॉम (ऑनर्स) में 1,401 छात्रों ने दाखिला लिया और इसके बाद बी.ए. (प्रोग्राम) आता है जिसमें 1,371 छात्रों ने दाखिला लिया. इन दोनों के बाद बी.ए. (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान में सबसे ज्यादा 1,004 छात्रों ने दाखिला लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement