Advertisement

DU में शुरू हुआ एडमिशन प्रोसेस, जानें कैसे होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रक्रियाएं शुरू हो गई हैं. अगर आप भी दिल्ली विश्वविद्यालय के किसी कॉलेज में अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले एडमिशन की शुरुआती प्रक्रिया यानी कि रजिस्ट्रेशन कैसे करना है यह समझ लें.

delhi university admission registration process delhi university admission registration process
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रक्रियाएं आज से यानी 22 मई से शुरू हो गई हैं. अगर आप भी दिल्ली विश्वविद्यालय के किसी कॉलेज में अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले एडमिशन की शुरुआती प्रक्रिया यानी कि रजिस्ट्रेशन कैसे करना है यह समझ लें.

इस बार दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो रहा है. ऐसे में अगर आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे होगा तो यहां हम आपको स्टेप बाई स्टेप गाइड कर रहे हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही छात्र अपने पसंद के कॉलेजों में एडमिशन के लिए फॉर्म भर सकेंगे.

Advertisement

12वीं में नहीं आए अच्छे मार्क्स तो भी हैं करियर के कई विकल्प

1. रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले अपना पर्सनल लॉग-इन आईडी डालें. इस लॉग-इन आईडी का इस्तेमाल पूरे एडमिशन प्रक्रिया के दौरान किया जाएगा.

2. इसके बाद आपको दोबारा अपनी कंफर्म ईमेल-आईडी यहां देनी होगी.

3. दिल्ली यूनिवर्सिटी अंडर ग्रेजुएट एडमिशन 2017 के लिए आपको एक नया पासवर्ड तैयार करना होगा.

4.'create password' वाले खाली स्थान में आपको यही पासवर्ड डालना है.

एविएशन यूनिवर्सिटी लाने वाली है एयर इंडिया

5. अपना मोबाइल फोन नंबर डालें

6. 10वीं, 12वीं क्लास में जिस नाम से आपना लिविंग सर्टिफिकेट बना है, वही नाम यहां लिखें.

7. इसके बाद अपना मिडल नेम लिखें. मसलन अगर आपका नाम जय कुमार सिंह है तो कुमार आपका मिडल नेम हुआ.

8. आपसे लास्ट नेम मांगा जाएगा. लास्ट नेम के रूप में आप अपना टाइटल जैसे कि जय कुमार सिंह में सिंह आपका लास्ट नेम हुआ.

Advertisement

एविएशन यूनिवर्सिटी लाने वाली है एयर इंडिया

9. कैटगरी की लिस्ट में से एक को चुनें.

10. लिस्ट में जेंडर का चुनाव करें.

11. जन्म तिथि बताएं.

12. राष्ट्रीयता चुनें और इसके बाद अपने माता-पिता या अभिभावक का नाम डालें.

13. ध्यान रखें कि रजिस्ट्रेशन के वक्त ही आपको कोर्स, कॉलेल, ECA और स्पोर्ट्स कोटा आदि के बारे में बताना होगा. एप्ल‍िकेशन फीस भी ऑनलाइन ही देना होगा.

इन डोक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

1. उम्मीदवार की पासपोर्ट साइज फोटो

2. स्कैंड सिग्नेचर

3. 10वीं का सेल्फ अटेस्टेड सर्टिफिकेट (DOB के लिए)

4. अगर रिजल्ट आ गया है तो 12वीं का सेल्फ अटेस्टेड सर्टिफिकेट संलंघ्न करें.

5. सेल्फ अटेस्टेड SC/ST/OBC/PwD/KM/CW सर्टिफिकेट की कॉपी.

6. इनकम सर्टिफिकेट की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी (OBC के लिए अगर आवेदन किया है तो)

7. पिछले तीन साल के स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट की भी अटेस्टेड कॉपी देनी होगी.

8. एक्स्ट्रा करिकुलर एक्ट‍िविटी सर्टिफिकेट की अटेस्टेड कॉपी भी लगानी होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement