Advertisement

दौलतराम कॉलेज की जर्जर हालत और अव्यवस्था के खि‍लाफ छात्रों-शिक्षकों का प्रदर्शन

डूटा अध्यक्ष नंदिता नारायण के मुताबिक, 'जब मैंने बीच बचाव करने की कोशिश की तो अवाना ने कहा कि अपनी उम्र देख, तू नक्सली है.' डूसू अध्यक्ष का ये बयान न सिर्फ आपत्तिजनक है बल्कि निंदनीय है.

छात्रों और स्टाफ एसोसिएशन का विरोध छात्रों और स्टाफ एसोसिएशन का विरोध
स्‍वपनल सोनल/प्रियंका सिंह/रोशनी ठोकने
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 2:19 AM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव अभी दूर है, लेकिन कैंपस में विचारधारा की लड़ाई शुरू हो चुकी है. सोमवार को दौलतराम कॉलेज के बाहर कॉलेज की जर्जर हालत को लेकर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ डीईआरसी के छात्रों और स्टाफ एसोसिएशन का विरोध प्रदर्शन था.

विरोध प्रदर्शन के बाद शिक्षक और छात्र मार्च करते हुए वीसी ऑफिस पहुंचे. डीईआरसी के छात्रों को समर्थन देने के लिए डूसू अध्यक्ष सतिंदर अवाना अपने कार्यकर्ताओं के साथ मार्च का हिस्सा बने तो वही स्टाफ एसोसिएशन और छात्रों के समर्थन के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन और एकेडमिक्स ऑफ एक्शन एंड डेवलपमेंट के शिक्षक भी वीसी ऑफिस पहुंचे.

Advertisement

बैनर, पोस्टर और नारेबाजी के बीच विरोध प्रदर्शन उस वक्त आपसी भिड़ंत में तब्दील हो गया जब शिक्षक संघ और छात्र संघ आमने सामने हुए. पूर्व डूटा अध्यक्ष आदित्य नारायण के मुताबिक, 'प्रदर्शन के दौरान सतिंदर अवाना ने अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए शिक्षकों पर बेबुनियाद आरोप लगाए.

अवाना ने कहा कि ये कन्हैया कुमार के समर्थक है, पाकिस्तान के समर्थन ने नारे लगाते हैं और कश्मीर की आजादी की बात करते हैं. मामला तब और बिगड़ गया जब सतिंदर अवाना ने एक शिक्षक का कॉलर पकड़ लिया.

डूटा अध्यक्ष नंदिता नारायण के मुताबिक, 'जब मैंने बीच बचाव करने की कोशिश की तो अवाना ने कहा कि अपनी उम्र देख, तू नक्सली है.' डूसू अध्यक्ष का ये बयान न सिर्फ आपत्तिजनक है बल्कि निंदनीय है.

'देश विरोधी घटना की साजिश'
वहीं डूसू अध्यक्ष सतिंदर अवाना के मुताबिक, 'शिक्षकों के दल में चार छात्राएं ऐसी भी थी जिन्होंने जेएनयू में 9 फरवरी को देश विरोधी नारे लगाए थे. इतना ही नहीं कुछ शिक्षकों ने डूसू कार्यकर्ताओं और छात्रों के साथ अभद्रता की और वंदे मातरम और भारत माता की जय कहने पर हमें अपशब्द कहा.' अवाना के कहा कि यहां पर चार ऐसी छात्राएं भी आई थी जिनको हमने जेएनयू में देश विरोधी नारों के वीडियो में देखा था यहां एक ऐसे व्यक्ति को भी हमने देखा जो कन्हैया के साथ था. उन्होंने कहा कि आशंका है ये लोग देश विरोधी घटना की साजिश रच रहे हैं और डीयू को अस्थिर करना चाहते हैं.

Advertisement

फीस बढ़ोतरी को लेकर हंगामा
दरअसल पिछले कुछ दिनों से दौलतराम कॉलेज की छात्राएं लगातार कॉलेज प्रशासन के खिलाफ सुविधाएं न होने और फीस बढोतरी को लेकर अपना विरोध जता रही हैं. लेकिन सोमवार को एक बार फिर कॉलेज में आंदोलनरत शिक्षक और छात्राओं के बीच डूटा के प्रतिनिधि पहुंचे तो शिक्षक और छात्राओं ने विरोध जताया. बडी संख्या में छात्राएं,शिक्षक तथा शिक्षक प्रतिनिधि डीयू कुलपति के कार्यालय तक पहुंचे. लेकिन वहां छात्र संघ अध्यक्ष और शिक्षकों के बीच वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे के बीच बहस हो गई और मामला हाथापाई तक पहुंच गया.

डूटा और एनएसयूआई ने इस घटना के बाद डीयू प्रशासन से डूसू अध्यक्ष सतिंदर अवाना के खिलाफ सख्त करवाई करने की मांग की है. आपको बता दें की छात्र संघ और शिक्षक संघ दोनों ने ही इस झड़प और अभद्र टिपण्णी की शिकायत मौरिस नगर थाने में कर दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement