Advertisement

DU: बीकॉम में एडमिशन के लिए देना होगा एंट्रेंस एग्जाम

एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर एडमिशन लेने के फैसले से कॉमर्स स्टूडेंट्स को हाई कट-ऑफ की टेंशन से जरूर राहत मिलेगी.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
अनुज कुमार शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

दिल्ली यूनिवर्सिटी में बीकॉम कोर्स में एडमिशन लेने के लिए अब स्टूडेंट्स को एंट्रेंस एग्जाम देने होंगे. जहां पहले 12वीं के अंकों के आधार पर B.Com और B. Com (Hons) में एडमिशन मिल जाता था वहीं अब स्टूडेंट्स को एंट्रेंस एग्जाम देने के बाद ही एडमिशन मिलेगा.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये फैसला अगले सेशन (2018-19) से लागू होगा. वहीं डीयू के एडमिशन कमिटी के एक अधिकारी ने बताया कि यूनिवर्सिटी बीकॉम कोर्स के अलावा दूसरे सब्जेक्ट्स के लिए भी एंट्रेंस एग्जाम लेने की तैयारी कर रही है. 

Advertisement

आर्म्ड फोर्सेस वीकः रक्षामंत्री ने की अपील, शहीदों के सम्मान में लगाएं झंडा

अब देखना ये है कि उन कोर्सेस के बारे में डीयू की ओर से कब पूरी जानकारी दी जाती है. फिलहाल पायलट परियोजना के तहत कॉमर्स सब्जेक्ट को चुना गया है. वहीं एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर एडमिशन लेने के फैसले से कॉमर्स स्टूडेंट्स को हाई कट-ऑफ की टेंशन से जरूर राहत मिलेगी.

Instrument Mechanic के पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

बता दें, पिछले साल (2016) में डीयू के एडमिशन कमिटी के संयोजक मनोज खन्ना ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा था कि कॉमर्स स्ट्रीम के लिए एंट्रेंस की तैयारी पूरी कर चुके हैं. जिसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया जाएगा. वहीं उन्होंने कहा था कि यदि हम कॉमर्स के लिए इस प्रतियोगिता को आयोजित करने में सफल रहते हैं तो एक तिहाई स्टूडेंट्स इसके दायरे में आ जाएंगे.

Advertisement

CBSE से गठजोड़

डॉ खन्ना का कहना है कि हम अखिल भारतीय स्तर पर परीक्षाएं आयोजित कराने वाले CBSE के साथ गठजोड़ करने की संभावनाएं तलाश रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement