Advertisement

ये है दिल्ली यूनिवर्सिटी की सुपर कूल डिक्शनरी

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने से पहले अगर यहां की डिक्‍शनरी को जान लेंगे तो कैंपस में आसानी होगी.

Students Students
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2015,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी (डीयू) का अंदाज एकदम अलग और निराला है. फैशन, खान-पान, कैंटीन, हॉस्‍टल, लाइब्रेरी सबकुछ जरा हटकर हैं. फिर ऐसे में भाषा पर असर न पड़े ऐसा तो हो ही नहीं सकता. जी हां, डीयू में लिंगो यानी कि खुद से बनाए हुए शब्‍दों का खूब प्रचलन है. यहां हर स्‍टूडेंट जमकर इन शब्‍दों का इस्‍तेमाल करता है और कई बार आप बस बातचीत सुनकर ही अंदाजा लगा लेंगे कि फलां स्‍टूडेंट डीयू का है.

Advertisement

डीयू स्‍टूडेंट्स अपनी बातचीत में टीपी और डी स्कूल जैसे शब्दों का इस्तेमाल जरूर करते हैं. ऐसे में अगर आप डीयू की इस सुपर कूल लैंग्वेज से वाकिफ नहीं हैं तो आप थोड़ा अलग-अलग सा फील करेंगे. हम यहां पर डीयू में बोले जाने वाले ऐसे ही कुछ शब्‍दों के बारे में बता रहे हैं ताकि जब आप कैंपस में जाएं तो आपको कोई दिक्‍कत न हो:

1. फच्चा (Fachcha): डीयू में फ्रेशर्स को 'फच्चा' कहते हैं. डीयू में एडमिशन के बाद तो फच्चा फैशन, फच्चा फर्स्ट लुक, फच्चा स्टाइल स्टेटमेंट जैसी चर्चाएं होना आम बात है.

2. बजिंगा ! (Bazinga): डीयू के स्टूडेंट्स के बीच 'बजिंगा' शब्द काफी पॉपुलर है. एक टीवी शो के जरिए ये शब्द चलन में आया. अगर आपका कोई दोस्त आपके साथ शरारत करे और आपको बजिंगा बोले तो समझ जाइए कि वो आपको बेवकूफ कह रहा है. स्टूडेंट्स जब आपस में मजाक करते हैं और उन्हें सामने वाले को मजाक में बेवकूफ कहना हो तो वो 'बजिंगा' शब्द बोलते हैं.

Advertisement

3. टीपी (TP): OMG, LOL के साथ स्टूडेंट्स की भाषा में टीपी मतलब टाइम पास शब्द भी शामिल है.  इसलिए अगर अब आपका दोस्त आपके साथ टीपी के लिए चलना चाहता है तो मना करने से पहले सोच लीजिएगा.

4. क्रे (Cray): डीयू के स्टूडेंट्स क्रेजी को छोटा करके 'क्रे' बोलना पसंद करते हैं. स्टूडेंट्स का मानना है कि इस तरह के शब्द काफी कूल साउंड करते हैं औऱ उनकी पर्सेनल्टी को सूट करते हैं.

5. जुगाड़ ( Jugaad): अगर आप दिल्ली में रह रहे हैं तो आपने जुगाड़ शब्द दिन में कम से कम 20 बार तो सुना होगा.  जुगाड़ मतलब किसी भी तरीके से इंतजाम करना. डीयू के स्टूडेंट्स भी जुगाड़ शब्द का जमकर इस्तेमाल करते हैं, खासकर एग्जाम टाइम में जब नोट्स का जुगाड़ करना हो.

6. कैटिंग (CATing): अगर आप डीयू में रह कर CAT एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो स्टूडेंट्स आपको कैटिंग कहकर बुलाएंगे. अगर आपके दोस्त आपसे बोलें आर यू कैटिंग दिस ईयर? तो इसका मतलब है कि वो आपसे पूछ रहे हैं कि क्या आप इस साल कैट एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं?

7. सीबेट्स और जीजेम्स (CBats GJams): अगर आप खाने-पीने के शौकीन हैं तो डीयू के इन शब्दों का मतलब भी आपको पता होना चाहिए.  डीयू स्टूडेंट्स के लिए छोले भटूरे बोलना आउट ऑफ फैशन है. उनके हिसाब से कूल लोग 'सीबेट्स' खाना पसंद करते हैं. अगर आपका कोई दोस्त 'सीबेट्स और जीजेम्स' खाना चाहते है तो समझ जाइए कि उसे छोले भटूरे और गुलाब जामुन खाने का मन है.

Advertisement

8. के नग्‍स (KNags): टीपी (टाइम पास) के लिए अगर आप शॉपिंग करना चाहते हैं तो 'के नग्स' (KNags) से बढ़िया जगह कोई हो ही नहीं सकती. 'के नग्स' (KNags) यानी कमला नगर. डीयू स्टूडेंट्स के बीच कमला नगर मार्केट काफी मशहूर है. यहां स्टूडेंट्स को कपड़ों से लेकर किताबों तक सभी चीजें आसानी से मिल जाती है.

9. रेज़ (Res): डीयू में कॉलेज हॉस्टल को रेज़ बोला जाता है. 'रेज' (Res)  रेजिडेंट (resident) का शॉर्ट फॉर्म है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement