दिल्ली के विकासपुरी थाना इलाके में कानून के एक छात्र ने छत से कूदकर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि मृतक छात्र कई दिनों से डिप्रेशन का शिकार था. उसका इलाज भी चल रहा था. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
खुदकुशी की यह वारदात दिल्ली के विकासकुंज की है. विकासपुरी थाना क्षेत्र के 796 विकासकुंज में सक्षम अपने परिवार के साथ रहता था. वह कानून का छात्र था. शाम सवा पांच बजे के करीब पुलिस को कॉल मिली कि एक छात्र ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली है.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर जा पहुंची. जहां 25 वर्षीय सक्षम पुत्र मनीष चंद्रा को पुलिस ने मृत अवस्था में पाया. परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह अचानक अपने घर की छत से नीचे कूद गया. पुलिस ने उसका खून से लथपथ शव पंचनामे की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि सक्षम आईपी विश्वविद्यालय में कानून का छात्र था. पुलिस को ये पता चला कि कुछ समय से वह डिप्रेशन का शिकार था. इसके लिए वह एक मनोचिकित्सक से उपचार भी ले रहा था. पुलिस ने इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
चिराग गोठी / परवेज़ सागर