Advertisement

आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ हत्या, हिंसा और आगजनी का केस दर्ज

आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ गुरुवार को हत्या, आगजनी और हिंसा फैलाने का केस दर्ज हुआ है. केस दयालपुर थाने में दर्ज हुआ. ताहिर हुसैन पर IB के अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या का आरोप है.

AAP पार्षद ताहिर हुसैन (फाइल फोटो) AAP पार्षद ताहिर हुसैन (फाइल फोटो)
अरविंद ओझा/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:54 PM IST

  • ताहिर हुसैन के घर को भी किया जा चुका है सील
  • आप पार्षद पर IB अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या का आरोप

दिल्ली हिंसा में आम आदमी पार्टी (आप) के पार्षद ताहिर हुसैन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. ताहिर हुसैन के खिलाफ गुरुवार को हत्या, आगजनी और हिंसा फैलाने का केस दर्ज हुआ है. केस दयालपुर थाने में दर्ज हुआ. ताहिर हुसैन पर IB के अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या का आरोप है.

Advertisement

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ताहिर हुसैन के खजूरी इलाके में स्थित घर को सील कर दिया. ताहिर हुसैन के घर के छत पर पत्थर, गुलेल और पेट्रोल बम मिला था. आरोप है कि यहां से भी पत्थरबाजी की गई थी.

ये भी पढ़ें- AAP के पार्षद ताहिर हुसैन पर बड़ी कार्रवाई, घर को किया गया सील

AAP पार्षद के घर की छत पर पत्थरों और पेट्रोल बम से भरी टोकरियां इधर-उधर बिखरी पड़ी मिलीं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ उपद्रवी एक मकान की छत से पत्थर और पेट्रोल बम नीचे बरसा रहे हैं. बताया जाता है कि जिस मकान की छत से हमला किया गया वो मकान मुस्तफाबाद विधानसभा में नेहरू विहार वार्ड से AAP के पार्षद हाजी ताहिर हुसैन का है.

Advertisement

आरोपों पर ताहिर हुसैन ने क्या कहा

हिंसा के इस वीडियो को लेकर आजतक ने जब ताहिर हुसैन से बात की तो उन्होंने माना कि ये मकान उन्हीं का है, लेकिन उन्होंने कहा कि जिस वक्त ये हमला हुआ वो घर पर नहीं थे, वहां से जा चुके थे. ताहिर हुसैन का कहना है कि अंकित की मौत से दुखी हूं. अंकित के परिवार के साथ हूं. दंगाई किसी के नहीं होते. मुझे नहीं पता मेरे घर की छत से कौन पेट्रोल बम और पत्थर फेंक रहा था.

ये भी पढ़ें- केजरीवाल बोले- दंगे कराने में AAP का कोई नेता हो तो उसे दोगुनी सजा दो

आरोप है कि ताहिर हुसैन ने वीडियो जारी कर अफवाह फैलाई थी कि उनके घर पर अटैक हुआ है, जबकि वीडियो के मुताबिक हमला उनकी छत से ही हो रहा है. अब वीडियो के तार इसी इलाके में रहने वाले आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा की मौत से जुड़ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement