Advertisement

दिल्ली हिंसाः पुलिस ने ताहिर हुसैन के मोबाइल की CDR खंगाली, मिले सबूत

जब नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हिंसा थम गई यानी 27 फरवरी के बाद ताहिर हुसैन की लोकेशन दिल्ली के जाकिर नगर में मिली थी. इसके बाद उसका फोन बंद हो गया था. हिंसा के ठीक बाद ताहिर हुसैन ने अपना पुराना सिम ऑन किया था और उससे कई लोगों से बात की थी, जिसमें आम आदमी पार्टी का एक नेता और कुछ वकील शामिल हैं.

ताहिर हुसैन (Courtesy- ANI) ताहिर हुसैन (Courtesy- ANI)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 5:20 AM IST

  • 24 से 27 फरवरी तक मुस्तफाबाद थी ताहिर हुसैन की मोबाइल लोकेशन
  • अगर पुलिस ने रेस्क्यू किया, तो हिंसा वाले इलाके में इतने दिन क्यों रहा ताहिर
दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है. अब दिल्ली पुलिस ताहिर हुसैन के खिलाफ सबूत जुटा रही है. ताहिर के मोबाइल की CDR खंगालने के बाद पता चला कि दिल्ली में हिंसा के दौरान यानी 24 से लेकर 27 फरवरी तक ताहिर हुसैन के मोबाइल टावर की लोकेशन नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के मुस्तफाबाद ही थी.

चांद बाग भी मुस्तफाबाद में पड़ता है और इन इलाकों के आस-पास के टॉवर की लोकेशन एक ही है. ताहिर हुसैन का दावा है कि हिंसा के दौरान और बाद में वो अपनी बिल्डिंग और आस-पास की गलियों व इलाकों में रहा. अब पुलिस ताहिर हुसैन के इस दावे की सच्चाई का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अगर इलाके में हिंसा हुई और पुलिस ने उसको रेस्क्यू किया, तो फिर हिंसा प्रभावित इलाके में वो इतने दिन क्यों रहा?

Advertisement

जब नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हिंसा थम गई यानी 27 फरवरी के बाद उसकी लोकेशन दिल्ली के जाकिर नगर में मिली थी. इसके बाद उसका फोन बंद हो गया था. हिंसा के ठीक बाद ताहिर हुसैन ने अपना पुराना सिम ऑन किया था और उससे कई लोगों से बात की थी, जिसमें आम आदमी पार्टी का एक नेता और कुछ वकील शामिल हैं. बातचीत किस बारे में हो रही थी, अभी इसका खुलासा नहीं किया गया है.

ताहिर हुसैन का दावा है कि 24 फरवरी की रात मेरी बिल्डिंग के आस-पास पुलिस थी. हिंसा के बाद वो अपनी बिल्डिंग के सामने और आस-पास की गलियों में रहने वाले अपने दोस्तों के घर सोया. हालांकि वह आईबी कर्मचारी अंकित की हत्या के बारे में कुछ भी बोलने से इनकार कर रहा है. ताहिर हुसैन का कहना है कि उसको इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. उसको लाश मिलने के बाद ही हत्या की जानकारी हुई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: देश में कोरोना से पीड़ितों की संख्या हुई 31, इटली के पर्यटक की पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ताहिर हुसैन को खजूरी खास पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज होने के बाद गिरफ्तार किया है. यह FIR खजूरी खास में तैनात एक कांस्टेबल संग्राम सिंह ने दर्ज कराई है, जिसमें ताहिर हुसैन के घर से पेट्रोल बम और पत्थर फेंकने की बात कही गई है. इस हमले में उपद्रवियों ने संग्राम सिंह की मोटर साइकिल जला दी थी.

और पढ़ें- NGT की दिल्ली सरकार को फटकार, कहा- प्रदूषण फैलाने वाली यूनिट्स पर क्या किया

संग्राम सिंह ने इस एफआईआर में कहा कि ताहिर हुसैन के घर से फेंके जा रहे पेट्रोल बम से बगल में होने वाली शादी का सामान जल गया था. आपको बता दें कि दिल्ली की दो अदालतों ने उनके आत्मसमर्पण के आवेदन और जमानत याचिका को खारिज कर दिया था, जिसके बाद ताहिर हुसैन को गिरफ्तार किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement