Advertisement

दिल्ली हिंसा: पथराव में घायल शाहदरा DCP की हालत गंभीर, नहीं आया होश

दिल्ली हिंसा के घायलों में शाहदरा के डीसीपी आईपीएस अमित शर्मा शामिल हैं. उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. रात में उनका ऑपरेशन हुआ, लेकिन अभी तक होश नहीं आया है.

दिल्ली हिंसा के दौरान दोनों पक्ष ने पथराव किया (फाइल फोटो-PTI) दिल्ली हिंसा के दौरान दोनों पक्ष ने पथराव किया (फाइल फोटो-PTI)
अनुज मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:24 AM IST

  • अब तक 5 की मौत, 100 से अधिक घायल
  • कई पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर 22 जनवरी को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में हिंसा की जो आग भड़की, वह धीरे-धीरे दूसरे इलाकों में भी फैलती जा रही है. सोमवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में जमकर उपद्रव हुआ, मंगलवार को भी जारी है. इसमें 5 लोगों की मौत हुई है, जबकि 100 से ज्यादा घायल हैं.

Advertisement

घायलों में शाहदरा के डीसीपी आईपीएस अमित शर्मा शामिल हैं. उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. रात में उनका ऑपरेशन हुआ, लेकिन अभी तक होश नहीं आया है. दो सिटी स्कैन हो चुके हैं, एक फिर होगा. फिलहाल, वह आईसीयू में भर्ती है. आईपीएस अमित शर्मा के अलावा कई पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हैं.

कई मेट्रो स्टेशन बंद

दिल्ली में आगजनी और हिंसा के कारण दिल्ली की पिंक लाइन के कई स्टेशन बंद है. जाफराबाद, गोकलपुर, बाबरपुर, शिव विहार और जोहरी एन्कलेव मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे.  ये बवाल और हिंसा पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद से शुरु हुआ, जिसके बाद आज कई मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए.

पढ़ें: दिल्ली हिंसा में अबतक 5 की मौत, मौजपुर और ब्रह्मपुरी में फिर से पत्थरबाजी शुरू

सीपी पर फोन न रिसीव करने का आरोप

Advertisement

दो दिन से दिल्ली में लगातार हो रही हिंसा को लेकर केजरीवाल सरकार ने केंद्र को घेरते हुए बीती रात उप राज्यपाल हाउस का घेराव किया. सीएम अरविंद केजरीवाल ने जहां माहौल पर चिंता जाहिर की तो वहीं केजरीवाल सरकार के मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर पर फोन रिसीव नहीं करने का आरोप लगाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement