Advertisement

दिल्ली हिंसा: केजरीवाल ने की सेना की मांग, गृह मंत्रालय बोला- फिलहाल कोई जरूरत नहीं

राजधानी दिल्ली में पिछले तीन दिनों से जारी हिंसा में अभी तक 20 लोगों की मौत हो गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दिल्ली में सेना की तैनाती की मांग की थी.

दिल्ली में तैनात है अर्धसैनिक बल (फोटो: PTI) दिल्ली में तैनात है अर्धसैनिक बल (फोटो: PTI)
कमलजीत संधू
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

  • दिल्ली हिंसा में अभी तक 20 की मौत
  • केजरीवाल ने की सेना की तैनाती की मांग
  • अभी सेना की जरूरत नहीं: गृह मंत्रालय सूत्र

दिल्ली में नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर बढ़े बवाल के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सेना की तैनाती की मांग की है. लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि अभी दिल्ली में सेना की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि अर्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी गई है.

Advertisement

गृह मंत्रालय से जुड़े सूत्रों की मानें तो मौजूदा हालात में फिलहाल सेना की जरूरत नहीं है, क्योंकि हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है.

बता दें कि बुधवार सुबह ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर मांग की थी कि दिल्ली में सेना की तैनाती होनी चाहिए. हालांकि, गृह मंत्रालय सूत्रों का कहना है कि अभी तक अरविंद केजरीवाल की ओर से कोई आधिकारिक चिट्ठी नहीं मिली है.

पूरी खबर पढ़ें.. केजरीवाल बोले- पुलिस नहीं संभाल पा रही हालात, दिल्ली में तैनात हो सेना

केजरीवाल ने ट्वीट कर की थी मांग

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘‘मैं लगातार दिल्ली में कई लोगों से संपर्क में हूं. अभी हालात तनावपूर्ण हैं. पुलिस अपनी तमाम कोशिशों के बावजूद माहौल नहीं संभाल पा रही है. ऐसे में अब सेना को बुलाना चाहिए और प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू लगा देना चाहिए. मैं इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्री को चिट्ठी लिख रहा हूं.’

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी, राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी दिल्ली में सेना की तैनाती की मांग की थी.

दिल्ली में तैनात हैं अर्धसैनिक बल

आपको बता दें कि दिल्ली में हिंसा की स्थिति को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अर्धसैनिक बल के जवानों की संख्या बढ़ा दी. दिल्ली में अब 800 से अधिक जवानों की तैनाती की जाएगी. मंगलवार तक दिल्ली में 37 अर्धसैनिक बलों की कंपनियां तैनात थी, लेकिन अब इनकी संख्या 45 कर दी गई है. अर्धसैनिक बलों के जवान पुलिस के साथ मिलकर कई इलाकों में मार्च कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement