Advertisement

शाहरुख ने चलाई गोली, झुककर बचाई जान, FIR में कॉन्स्टेबल ने बताई आपबीती

हेड कॉन्स्टेबल दीपक दहिया की ओर से दर्ज कराए गए एफआईआर में कहा गया कि 24 फरवरी को भीड़ भागते हुए आई. इसमें एक शख्स फायरिंग कर रहा था. मुझ पर उसने फायर किया. मैंने झुक कर जान बचाई.

24 फरवरी को भीड़ और पुलिसकर्मी पर शाहरुख ने की थी फायरिंग 24 फरवरी को भीड़ और पुलिसकर्मी पर शाहरुख ने की थी फायरिंग
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST

  • शामली से गिरफ्तार किया गया शाहरुख
  • दीपक दहिया ने दर्ज कराया था FIR

दिल्ली हिंसा के पहले दिन भीड़ पर फायरिंग करने वाला शाहरुख पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. शाहरुख ने फायरिंग के दौरान एक पुलिसकर्मी पर पिस्टल तानी थी. इस पुलिसकर्मी का नाम दीपक दहिया है. हेड कॉन्स्टेबल दीपक दहिया ने ही शाहरुख के ऊपर एफआईआर दर्ज कराया था. इस एफआईआर में पूरी घटना की सिलसिलेवार जानकारी है. आजतक के पास एक्सक्लूसिव एफआईआर कॉपी है.

Advertisement

हेड कॉन्स्टेबल दीपक दहिया की ओर से दर्ज कराए गए एफआईआर में कहा गया कि 24 फरवरी को भीड़ भागते हुए आई. इसमें एक शख्स फायरिंग कर रहा था. मुझ पर उसने फायर किया. दीपक ने कहा कि शख्स ने उसके सिर पर फायर किया, उसने झुक कर जान बचाई, फिर उस शख्स ने डिवाइडर के दूसरी तरफ फायर किया. यह एफआईआर 26 फरवरी को दर्ज कराई गई थी. इस एफआईआर के आधार पर ही शाहरुख को गिरफ्तार किया गया है.

शामली से शाहरुख गिरफ्तार, दिल्ली हिंसा के दौरान पुलिसकर्मी पर तानी थी पिस्टल

शामली से गिरफ्तार हुआ शाहरुख

फायरिंग करने वाले इस शख्स की पहचान शाहरुख के रूप में हुई थी. इसे दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर प्रदेश के शामली से गिरफ्तार किया था. बुधवार को पिस्टल से दनादन गोलियां दागने वाले शाहरुख को लेकर क्राइम ब्रांच की टीम शामली गई था. उससे कार, पिस्टल और मोबाइल बरामद करने की कोशिश की गई.

Advertisement

फायरिंग करने वाले शाहरुख को 4 दिन की पुलिस रिमांड

ऐसे गिरफ्तार हुआ शाहरुख

भीड़ और पुलिसकर्मी पर फायरिंग करने वाले शाहरुख को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली पुलिस ने कई टीमें बनाई थी. शाहरुख की लोकेशन क्राइम ब्रांच को मिल रही थी. जिस वक्त शाहरुख शामली बस स्टैंड पर पहुंचा, उसी वक्त मुखबिर ने पुलिस को भी उस जगह पहुंचने का इशारा किया. शाहरुख बस में चढ़ने ही वाला था तभी पुलिस ने उसे पकड़ किया.

क्राइम ब्रांच कर रही है पूछताछ

मॉडल बनने का शौक रखने वाला पिस्टलबाज शाहरुख कानून के फंदे में फंस चुका है. गिरफ्तारी के बाद क्राइम ब्रांच को उसकी रिमांड मिली है, जहां उससे कड़ी पूछताछ की गई. शुरुआती पूछताछ में शाहरुख ने बताया कि उसने गुस्से में फायरिंग की. शाहरुख का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है, लेकिन उसके पिता पर क्रिमनल केस है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement