Advertisement

दिल्ली हिंसा: अफवाह फैलाने पर सख्त दिल्ली पुलिस, 1 युवक गिरफ्तार

दिल्ली में हिंसा की झूठी खबरें फैलाने वाले लोगों पर पुलिस सख्ती से नजर रख रही है. पुलिस अफवाह फैलाने वाले लोगों की गिरफ्तारी कर रही है. निहाल विहार इलाके में हिंसा भड़काने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.

अफवाहों पर बेहद सख्ती से निपट रही है दिल्ली पुलिस (फाइल फोटो-PTI) अफवाहों पर बेहद सख्ती से निपट रही है दिल्ली पुलिस (फाइल फोटो-PTI)
चिराग गोठी/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 10:28 PM IST

  • अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपट रही पुलिस
  • पुलिस ने आरोपी के पास से फोन किया बरामद
दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम सेल ने अफवाह फैलाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक पर आरोप है कि पश्चिमी दिल्ली के निहाल विहार इलाके में हिंसा भड़कने की युवक ने झूठी खबर फैलाई थी. गिरफ्तार युवक के सोशल मीडिया पर 10 हजार फॉलोअर हैं, अपने सोशल मीडिया अकाउंट से आरोपी युवक ने गलत मैसेज शेयर किया, जिसके बाद साइबर पुलिस ने यह गिरफ्तारी की.

पुलिस ने मोबाइल फोन बरामद कर लिया है. इस बात की पुष्टि हो गई है कि अफवाह इसी अकाउंट से फैलाया गया है. पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार युवक की पहचान अभिषेक शुक्ला के तौर पर हुई है.

Advertisement

दिल्ली पुलिस अफवाहों को लेकर बेहद सख्ती से निपट रही है. दिल्ली पुलिस ने अफवाहों से निपटने के लिए अलग-अलग नंबर भी जारी किए हैं. दिल्ली में पूरी तरह से स्थिति नियंत्रण में है. शनिवार शाम को भी अफवाहें फैलाई गई थीं, जिसके बाद दिल्ली पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को आधिकारिक बयान जारी करना पड़ा था कि दिल्ली में स्थितियां नियंत्रण में है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा से जुड़ी अफवाहों पर एक्शन लेगी विधायकों की कमेटी, भेजें स्क्रीनशॉट

दिल्ली पुलिस के कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि दिल्ली में पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. स्थितियां बदल रही हैं और सामान्य हो रही हैं. दिल्ली हिंसा की जांच कैसे होगी, इसकी जांच थोड़ी मुश्किल होगी, लेकिन असंभव नहीं. मैं यह तय करना चाहता हूं कि दिल्लीवासी बिलकुल न डरें. हमने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है और आगे भी करेंगे.

Advertisement

उपद्रवियों को नहीं बख्शेगी दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि हम यह बताना चाहते हैं कि दंगाइयों को बख्शा नहीं जाएगा. हमने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि उनके पास अगर कोई भी दंगे से संबंधित फुटेज हो तो वह हमसे शेयर करें. पुलिस हर इलाके में मुस्तैद है और सही ढंग से काम कर रही है. उत्तर पश्चिमी जिले में कुल 21 लोगों की गिरफ्तार की गई है. रोहिणी में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है.

रविवार को फैलनी शुरू हुई थी अफवाह

पश्चिमी दिल्ली में रविवार को शाम 7 बजे से लेकर रात 11 बजे तक कुल 481 पीसीआर कॉल की गईं. ज्यादातर कॉल तिलक नगर, कल्याण और राजौरी इलाके से आए हैं. विकास नाम के एक शख्स को सोमवार को अफवाह फैलाने के मामले में गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार आरोपी अमन विहार का रहने वाला है. इसने ए ब्लॉक के रामा विहार इलाके में फायरिंग की झूठी कॉल की थी. दो अन्य लोगों को भी यहीं से हिरासत में लिया गया था.

यह भी पढ़ें: संसद में दिल्ली हिंसा की गूंज, प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस को याद दिलाया 1984 का दंगा

Advertisement

कई आरोपियों की तलाशी जारी

अमन विहार में एक शख्स ने हिंसा के दौरान फंसे होने की झूठी कॉल की थी. पुलिस ने शनिवार को आरोपी को हिरासत में लिया था, फिर पूछताछ के बाद रिहा कर दिया था. बुध विहार में एक एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें हिंसा फैलाने की झूठी कॉल की गई थी. अन्य आरोपियों को भी पुलिस तलाश रही है.

दिल्ली हिंसा में अबतक 46 की मौत

नागरिकता संशोधन एक्ट के नाम पर दिल्ली में 24 फरवरी को फैली हिंसा तीन तक चली थी. इस दौरान उत्तर पूर्वी इलाके में भजनपुरा, करावल नगर, मौजपुर जैसे इलाकों में काफी पत्थरबाजी, आगजनी और तोड़फोड़ हुई थी. इस हिंसा में अबतक 46 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों घायल हैं. पुलिस अफवाहों पर बेहद सख्त है. लगातार लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर रखी जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement