Advertisement

निर्भया की बरसी पर दिल्ली फिर हुई शर्मसार

निर्भया की बरसी के मौके पर दिल्ली एक बार फिर से शर्मसार हो गई. अज्ञात दरिंदों ने यहां एक नाबालिग लड़की को अपनी हवस का शिकार बना लिया और बाद में उसकी हत्या कर दी.

बलात्कार के बाद नाबालिग लड़की की हत्या की गई बलात्कार के बाद नाबालिग लड़की की हत्या की गई
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST

निर्भयाकांड की बरसी के मौके पर देश की राजधानी में लोग निर्भया को श्रद्धांजलि दे रहे थे. मगर दूसरी तरफ एक बार फिर कुछ दरिंदों ने दिल्ली को शर्मसार कर दिया. यहां एक नाबालिग लड़की के साथ पहले बेरहमी से बलात्कार किया गया और बाद में उसकी हत्या कर दी गई.

मामला बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके का है. आज पूरा देश जहां निर्भया की बरसी पर उसे याद कर रहा था तो वहीं दिल्ली के बाहरी इलाके नरेला में एक और मासूम बच्ची के साथ हुए बलात्कार के मामले ने दिल्ली को शर्मसार कर दिया.

Advertisement

मंगलवार की शाम निर्मला (काल्पनिक नाम) अपने घर से साबुन खरीदने के लिए निकली थी. मगर वह अपनी घर नहीं लौटी. घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चला. आधी रात के वक्त घरवाले पुलिस के पास पहुंच गए. नरेला थाने में शिकायत दर्ज कराई गई.

बुधवार की सुबह निर्मला की लाश नरेला स्थित प्रतिभा स्कूल के पीछे झाड़ियों में मिली. मौके पर हालात इस बात की साफ गवाही दे रहे थे कि बच्ची के साथ पहले बलात्कार किया गया और बाद में उसकी हत्या कर दी गई. निर्मला की उम्र महज 13 साल थी.

मौके पर क्राइम टीम और पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंच गए. लाश को शुरूआती जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया. हालांकि अभी तक हत्या से पहले बलात्कार की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

Advertisement

मगर मौके पर मौजूद चश्मदीदों की मुताबिक लड़की के गुप्तांग से खून बह रहा था. फिर पुलिस के आला अधिकारीयों ने शव को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं. जो इस बात की तरफ इशारा करते हैं कि लड़की के साथ बलात्कार की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement