Advertisement

दिल्ली में पानी की किल्लत जारी, कांग्रेस पूरे महीने करेगी 'जल सत्याग्रह'

इस मुद्दे पर दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि हरियाणा की तरफ से दिल्ली को कम पानी मिल रहा है तो दूसरी तरफ बीजेपी कह रही है हरियाणा पहले के मुकाबले ज्यादा पानी दे रहा है.

दिल्ली में कांग्रेस का जल सत्याग्रह दिल्ली में कांग्रेस का जल सत्याग्रह
मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2018,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

राजधानी दिल्ली में अभी भी पानी की किल्लत से जनता को निजात नहीं मिली है. आम आदमी पार्टी की सरकार हरियाणा का नाम लेकर लाचार है, तो वहीं विपक्ष केजरीवाल सरकार पर हमलावर है. अब कांग्रेस पार्टी ने इस मुद्दे पर केजरीवाल सरकार पर हमला तेज कर दिया है. कांग्रेस ने एक जून से लेकर 30 जून तक जल सत्याग्रह करने का फैसला किया है. कांग्रेस पार्टी इसके जरिए पूरी दिल्ली में केजरीवाल सरकार की नाकामी गिनाएगी.

Advertisement

इस मुद्दे पर दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि हरियाणा की तरफ से दिल्ली को कम पानी मिल रहा है तो दूसरी तरफ बीजेपी कह रही है हरियाणा पहले के मुकाबले ज्यादा पानी दे रहा है.

माकन बोले कि केजरीवाल सरकार की नाकामी को दिल्ली की सारी जनता तक बताने के लिए कांग्रेस आने वाले पूरे 1 महीने में तमाम जगहों पर प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस ने 15 साल शासन किया है और तब भी हरियाणा की तरफ से दिल्ली को इतना ही पानी मिलता था.

दूसरी ओर दिल्ली महिला कांग्रेस की अध्यक्ष शर्मिष्ठा मुखर्जी ने इस मुद्दे पर कहा कि जिस तरह से दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर महिलाओं को मुश्किलें झेलनी पड़ती हैं, ये दर्शाता है कि इसका कारण केजरीवाल का झूठ बोलना ही है. उन्होंने कहा कि महिला कांग्रेस भी जल सत्याग्रह के मुद्दे को जोर-शोर से उठाएगी.

Advertisement

आपको बता दें कि हरियाणा और दिल्ली में पानी के मुद्दे को लेकर लगातार खींचतान चल रही है. इस बीच नेता बस लगातार बयानबाजी ही कर रहे हैं, ऐसे में दिल्ली वालों की पानी की मुश्किल अभी थमनी मुश्किल ही लगती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement