Advertisement

दिल्ली में प्रदूषित पानी पर सियासी रार, केजरीवाल और हर्षवर्धन में ट्विटर वार

दिल्ली में जल प्रदूषण की रिपोर्ट के बाद अब सियासत बढ़ गई है. केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने दिल्ली सरकार की मुफ्त पानी बांटने वाली योजना पर सवाल खड़े किए हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन (फाइल फोटो) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:04 AM IST

  • दिल्ली में प्रदूषित हवा के बाद पानी भी प्रदूषित, बढ़ी सियासत
  • प्रदूषण पर केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने केजरीवाल पर साधा निशाना
  • दिल्ली के नमूने शुद्धता के अलग-अलग मानकों पर फेल
दिल्ली में प्रदूषित हवा के बाद अब पानी भी प्रदूषण की चपेट में है. भारतीय मानक ब्यूरो(बीआईएस) की रिपोर्ट में दिल्ली की 11 जगहों से पाइप से आने वाले पानी के नमूने लिए गए जिनमें ज्यादातर नमूने मानकों को पूरा करने में असफल रहे. अब बीआईएस की इस रिपोर्ट पर सियासित बढ़ गई है.

केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने ट्वीट कर दावा किया है कि फ्री पानी के नाम पर अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता को जहर पिला रहे हैं. देश के 20 शहरों को पानी पर हुए सर्वे में दिल्ली का पानी सबसे ज्यादा जहरीला पाया गया.

Advertisement

ट्वीट में यह भी दावा किया गया है कि विकास के बड़े-बड़े दावे करने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार लोगों को साफ पानी तक मुहैया कराने में नाकाम रही है. इस ट्वीट के जवाब में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सर आप तो डॉक्टर हैं. आप जानते हैं कि ये रिपोर्ट झूठी है, राजनीति से प्रेरित है. आप जैसे व्यक्ति को गंदी राजनीति का हिस्सा नहीं बनना चाहिए.

भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) ने इस मामले पर दिल्ली की आम आदमी पार्टी(AAP) सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी का दावा है कि दिल्ली सरकार मुफ्त पानी के नाम पर जहरीला पानी दिल्ली के लोगों को पिला रही है . इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के बीच ट्विटर पर जुबानी जंग देखने को मिली.

Advertisement

इससे पहले बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट किया गया था कि दिल्ली की जनता को मुफ्त पानी के नाम पर जहरीला पानी पिला रही है केजरीवाल सरकार. दिल्लीवासियों के जीवन को संकट में डाल कर जनता के पैसों को सिर्फ विज्ञापनों में उड़ाया जा रहा है. दिल्ली को मुफ़्त नहीं, शुद्ध पानी चाहिए.

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल को पानी के मुद्दे पर राजनीति से ऊपर उठकर काम करना चाहिये, क्योंकि पानी से लोगों का जीवन जुड़ा हुआ है. लेकिन जहरीला पानी पीने से लोगों को जल जनित बीमारियां होने लगी हैं.

दिल्ली में सबसे ज्यादा वाटर प्यूरीफायर खरीदे जा रहे हैं, लेकिन जो लोग गरीब हैं और वाटर प्यूरीफायर नहीं खरीद सकते हैं वह जहरीला पानी पीकर बीमार हो रहे हैं. पानी में जहर है, हवा में जहर है, केजरीवाल दिल्ली के लिए कहर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement