Advertisement

25 से शुरू होगा वजीराबाद पुल पर मरम्मत का काम, इलाके में बढ़ेगी ट्रैफिक की समस्या

पहले चरण में पुल के खजूरी से वजीराबाद तक के हिस्से को दुरुस्त किया जाएगा. इसके लिए इस पुल का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.

वजीराबाद पुल वजीराबाद पुल
रवीश पाल सिंह/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

उत्तर पूर्वी दिल्ली में यमुना नदी पर बने वजीराबाद पुल की एक लेन की मरम्मत का काम 25 मार्च से शुरू होने जा रहा है. ऐसे में आप अगर आने जाने के लिए इस पुल का उपयोग करते हैं तो अगले कुछ महीने किसी और रास्ते के इस्तेमाल की आदत डाल लें.

पीडब्ल्यूडी ने वजीराबाद पुल पर 25 मार्च से मरम्मत कार्य शुरू करने की घोषणा की है. यह पुल उत्तरी पूर्वी दिल्ली को उत्तरी दिल्ली से जोड़ता है और उत्तरी दिल्ली के साथ-साथ उत्तर पूर्वी दिल्ली के लिए किसी लाइफलाइन से कम नहीं. रोजाना हजारों गाड़ियां इस पुल पर से गुजरती हैं, ऐसे में मरम्मत कार्य के दौरान वाहन चालकों की परेशानी बढ़ सकती है.

Advertisement

पहले चरण में पुल के खजूरी से वजीराबाद तक के हिस्से को दुरुस्त किया जाएगा. इसके लिए इस पुल का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.

वैकल्पिक रास्ते

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मरम्मत कार्य के दौरान वाहन चालकों को वैकल्पिक रास्ते से दिल्ली आने की सलाह दी है. पुलिस के मुताबिक मरम्मत के दौरान भारी और हल्के भारी वाहनों का पुल पर प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा. खजूरी से वजीराबाद की तरफ जाने वाले दो पहिया वाहन चालक इस दौरान पास ही में बने पांटून पुल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यूपी से दिल्ली जाने वाले भारी वाहन चालकों को भी सलाह दी गई है कि वो NH-24 का इस्तेमाल कर सकते हैं, तो वहीं यूपी से हरियाणा जाने वाले भारी वाहन चालक लोनी रोड का इस्तेमाल करते हुए हरियाणा की ओर जा सकेंगे.

Advertisement

कपिल मिश्रा ने किया ट्वीट

उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर से विधायक कपिल मिश्रा ने ट्वीट करके कहा है कि वजीराबाद पुल को मरम्मत के लिए बंद करने से पहले सिग्नेचर ब्रिज को यातायात के लिए खोल देना चाहिए, नहीं तो इस क्षेत्र में ट्रैफिक जाम के भयंकर हालात बन जाएंगे.

कपिल मिश्रा की मांग का दिल्ली विधानसभा में मंगोलपुरी से विधायक राखी बिड़लान ने भी समर्थन किया. उन्होंने सदन में इस बात को उठाते हुए कहा कि सिग्नेचर ब्रिज के शुरू होने तक वजीराबाद पुल पर मरम्मत का काम रोका जाए. वजीराबाद पुल पर मरम्मत का काम शुरू होने से खजूरी, वजीराबाद रोड, यमुना पुश्ता रोड और रिंग रोड पर यातायात का दबाव बहुत ज्यादा रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement