Advertisement

दिल्ली अचानक बढ़ा तापमान, 5 मार्च को हो सकती है बारिश

दिल्ली के मौसम में अब गर्मी बढ़ गई है. दिल्ली के सफदरजंग इलाके में इस सीजन में 29 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. 5 मार्च से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.

दिल्ली में भारी बारिश की आशंका (प्रतीकात्मक तस्वीर- रॉयटर्स) दिल्ली में भारी बारिश की आशंका (प्रतीकात्मक तस्वीर- रॉयटर्स)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

  • सफदरजंग में अधिकतम तापमान रहा 29 डिग्री
  • 5 मार्च से शुरू होगी बारिश, 7 मार्च को होगी खत्म

दिल्ली के मौसम में अब गर्मी बढ़ गई है. दिल्ली के सफदरजंग इलाके में इस सीजन में 29 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. 5 मार्च की शाम या रात से दोपहर 7 मार्च तक बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. मौमस के बारे में पूर्वानुमान लगाने वाली संस्था स्काईमेट वेदर ने यह जानकारी दी है.

Advertisement

बारिश का असर उत्तर भारत में देखने को मिल सकता है. बारिश के साथ ओला वृष्टि की भी संभावना जाताई जा रही है. अगर ऐसा होता है तो उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदल सकता है.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस की दहशत, विएना से दिल्ली आई एअर इंडिया की फ्लाइट के यात्रियों की होगी जांच

जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में भी बारिश हो सकती है. मैदानी इलाकों में अच्छी बारिश की आशंका है. फसलों को नुकसान पहुंच सकता है. 5 मार्च की सुबह से पंजाब, पूरे हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में अच्छी वर्षा और ओलावृष्टि की आशंका जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus: कोरोना से संक्रमित शख्स ने रखी बर्थडे पार्टी और नोएडा तक फैल गया वायरस

स्काईमेट के मुताबिक बिना मौसम बरसात की वजह से दिल्ली और एनसीआर के इलाके प्रभावित रहेंगे. बारिश के दौरान दिन में तपमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी, वहीं भारी बारिश और ओलावृष्टि की वजह से फसलों के और ज्यादा नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement