Advertisement

फरीदाबादः श्मशान घाट में चोरी की वारदात, CCTV कैमरे में कैद हो गए चोर

फरीदाबाद में तीन चोरों ने श्मशान घाट के मंदिर में बने दानपात्र और अंतिम संस्कार का सामान बेचने वाले व्यक्ति का गल्ला तोड़कर हजारों रुपये उड़ा लिए. वारदात को अंजाम देकर तीनों आरोपी वहां से फरार हो गए.

फरीदाबाद पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है फरीदाबाद पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है
तनसीम हैदर
  • फरीदाबाद,
  • 16 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 9:30 PM IST

  • श्मशान परिसर में बने दानपात्र को तोड़कर निकाली नकदी
  • चोरों ने परिसर में लगे 2 सीसीटीवी कैमरे भी तोड़े

लगता है कोरोना महामारी के बीच अपराधियों और चोरों की हालत भी खराब हो गई. अब हालात ये हैं कि वो श्मशान घाट को भी नहीं छोड़ रहे हैं. दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में चोरों ने एक श्मसान घाट को ही अपना निशाना बना लिया. चोरी की ये पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Advertisement

हैरान करने वाला यह मामला फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी का है. जहां तीन चोरों ने श्मशान घाट के मंदिर में बने दानपात्र और वहां अंतिम संस्कार का सामान बेचने वाले व्यक्ति का गल्ला तोड़कर हजारों रुपए उड़ा लिए. वारदात को अंजाम देकर तीनों आरोपी वहां से फरार हो गए. फिलहाल, पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्लिक करें

सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि देर रात तीन चोर श्मशान घाट में दाखिल हुए. फिर श्मशान के मंदिर में बने दानपात्र को तोड़कर हजारों रुपये निकाले. फिर तीनों ने श्मशान घाट के परिसर में संस्कार का सामान और लकड़ी आदि बेचने वाले की दुकान का गल्ला भी खाली कर दिया. वारदात को अंजाम देकर तीनों वहां से फरार हो गए.

Advertisement

श्मशान घाट प्रबंधन कमेटी के सदस्यों की मानें तो लॉकडाउन से पहले तक दानपात्र नहीं खोला गया था. इसीलिए उसमें करीब 15 से 20 हजार रुपये की धनराशि थी. चोरी का पता तब चला, जब सुबह पुजारी मंदिर पहुंचा और वहां ताले टूटे हुए देखे. इसके बाद सीसीटीवी कैमरा चेक किया गया तो पता चला कि 2 सीसीटीवी कैमरे चोरों ने तोड़ दिए हैं. लेकिन बाकी सीसीटीवी कैमरों में उनकी तस्वीरें कैद हो गई.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

स्थानीय लोगों के मुताबिक उन्होंने एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर रही है लेकिन सवाल पुलिस की कार्यप्रणाली पर है, जिसके चलते फरीदाबाद में लगातार चोरों और बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement