Advertisement

दिल्लीः जीबी रोड़ से मुक्त कराई गईं दो नेपाली लड़कियां

दिल्ली महिला आयोग की टीम ने एक एनजीओ के साथ मिलकर दिल्ली के जीबी रोड के एक कोठे से दो नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया है. दोनों लड़कियां नेपाल की रहने वाली हैं. जिनकी उम्र करीब 16 वर्ष है.

दोनों लड़कियों को अभी एनजीओ की कस्टडी में रखा गया है (फाइल फोटो) दोनों लड़कियों को अभी एनजीओ की कस्टडी में रखा गया है (फाइल फोटो)
परवेज़ सागर/पुनीत शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 10:41 PM IST

दिल्ली महिला आयोग की टीम ने एक एनजीओ के साथ मिलकर दिल्ली के जीबी रोड के एक कोठे से दो नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया है. दोनों लड़कियां नेपाल की रहने वाली हैं. जिनकी उम्र करीब 16 वर्ष है.

जानकारी के मुताबिक एक लड़की को 2 साल पहले एक लड़के ने जीबी रोड पर लाकर बेच दिया था. पीड़िता नेपाल में आए भीषण भूकंप से फैली भूखमरी के बाद भारत में जीविका की तलाश में आई थी. लेकिन यहां आते ही उसे धोखा मिला.

Advertisement

इसी तरह से दूसरी लड़की को एक नेपाली महिला चार माह पहले जीबी रोड लाई और उसे बेचकर फरार हो गई. सबसे पहले एक लड़की को इस दलदल से छुड़ाया गया और फिर उसकी निशानदेही पर दूसरी लड़की को जीबी रोड के कोठे से मुक्त कराया गया.

इन लड़कियों को मुक्त कराने की कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई. इससे पहले भी दिल्ली महिला आयोग ने ऐसे ही लड़कियों को यहां से मुक्त कराया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement