Advertisement

दिल्लीः जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के पास CAA के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन

शाहीन बाग की तरह दिल्ली के जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के पास बड़ी संख्या में महिलाएं सीएए के विरोध में सड़क पर उतर आईं जिसके कारण पुलिस को अलर्ट मोड में रहना पड़ा और सुरक्षा बढ़ानी पड़ी.

CAA के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन जारी (फाइल-PTI) CAA के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन जारी (फाइल-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:54 AM IST

  • CAA के खिलाफ प्रदर्शन पर पुलिस अलर्ट
  • प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए शनिवार की रात दिल्ली के जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के निकट बड़ी संख्या में महिला एकत्र हो गईं. इस कारण वहां पर जाम की स्थिति बन गई. महिलाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी गई.

Advertisement

बताया जा रहा है कि 500 से ज्यादा महिलाएं सीएए के खिलाफ जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के पास एकत्र हो गई. महिलाओं ने नारे लगाते हुए कहा कि वे तब तक प्रदर्शनस्थल से नहीं हटेंगी जब तक केंद्र सरकार सीएए को रद्द नहीं कर देती.

हालांकि महिलाओं के प्रदर्शन के कारण रास्ता अवरुद्ध हो गया और पुलिस इसे दुरुस्त करने की कोशिश में लगी है. लोग अपने हाथों में नीली रंग के बैंड बांध रखा है और जय भीम के नारे लगाते रहे.

शाहीन बाग में पिछले 2 महीने से भी ज्यादा समय से चल रहे महिलाओं के प्रदर्शन के बीच जाफराबाद में भी महिलाओं के प्रदर्शन से पुलिस अलर्ट हो गई. महिलाओं ने जाफराबाद में प्रदर्शन शुरू कर दिया है. वहां पर सुरक्षा व्यवस्था के भारी इंतजाम किए गए हैं. खुद दिल्ली पुलिस के डीसीपी (नॉर्थ-ईस्ट) वेद प्रकाश सूर्या घटनास्थल पर पहुंच गए. महिला पुलिसकर्मियों को भी वहां भेजा गया है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें--- शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने नोएडा-फरीदाबाद जाने वाला एक रास्ता खोला

सीएए के खिलाफ मुख्य सीलमपुर रोड के पास पहले से ही विरोध प्रदर्शन चल रहा है और उन्होंने रोड नंबर 66 को पहले से ही ब्लॉक कर रखा है.

इसे भी पढ़ें--- रिकॉर्डतोड़ 48 ENBA अवॉर्ड्स जीतकर इंडिया टुडे ग्रुप ने रचा इतिहास

इस बीच नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने शनिवार को करीब 70 दिन बाद नोएडा और फरीदाबाद जाने वाले एक वैकल्पिक रास्ते को खोल दिया. इस रास्ते से सिर्फ छोटी गाड़ियां, कार और बाइक ही जा सकते हैं. इसकी वजह यह है कि यह रास्ता बेहद सकरा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement