दिल्लीः चाकू से गोदकर युवक की हत्या, थाने पर गुस्साए लोगों का हंगामा

दिल्ली में एक बीस वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. आरोपियों ने पहले युवक को बहाने से उसके घर से बुलाया और फिर उस पर चाकू से हमला कर दिया. जब परिजन खून से लथपथ युवक को अस्पताल लेजा रहे थे, तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया.

Advertisement
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है

परवेज़ सागर / तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

दिल्ली में एक बीस वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. आरोपियों ने पहले युवक को बहाने से उसके घर से बुलाया और फिर उस पर चाकू से हमला कर दिया. जब परिजन खून से लथपथ युवक को अस्पताल लेजा रहे थे, तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया.

मामला साउथ ईस्ट दिल्ली के जैतपुर थाना इलाके का है. जहां बीती रात तकरीबन 8 बजे के आसपास उस समय सनसनी फैल गई, जब इलाके के रहने वाले 20 वर्षीय आसिफ नामक युवक को कुछ लोगों ने पहले तो घर से बुलाया और फिर उसे चाकू से गोदकर घायल कर दिया.

Advertisement

जब आसिफ को उसके परिवार वाले हॉस्पिटल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. उसके शरीर पर कई जगह चाकू से वार किए गए थे. परिवार वालों ने बताया कि कल आसिफ का कुछ लड़कों से झगड़ा हुआ था. जिसके बारे में आसिफ के परिवार वालों ने पुलिस को शिकायत भी दर्ज कराई थी.

लेकिन शिकायत के बावजूद पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. घरवालों का आरोप है कि अगर पुलिस कल ही उनकी शिकायत पर कार्रवाई करती तो आज आसिफ जिंदा होता.

आसिफ की मौत के बाद उसके घरवालों ने थाने पर जाकर हंगामा किया. इस दौरान पुलिस के खिलाफ लोगों ने अपने गुस्से का इजहार किया. बाद में अधिकारियों के आश्वासन पर लोग वहां से हटे. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement