Advertisement

जुर्मः रंजिश में युवक की हत्या, दो की हालत गंभीर

दिल्ली के निहाल विहार इलाके में आपसी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. जबकि इस हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हमले का शिकार हुए तीनों युवकों को फोन करके घर से बाहर बुलाया गया था.

हमलावरों ने राजू पर चाकू से हमला किया था हमलावरों ने राजू पर चाकू से हमला किया था
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

दिल्ली के निहाल विहार इलाके में आपसी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. जबकि इस हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हमले का शिकार हुए तीनों युवकों को फोन करके घर से बाहर बुलाया गया था.

पश्चिमी दिल्ली के निहाल विहार में रहने वाले राजू उर्फ राजिंदर को बुधवार की रात पड़ोस में ही रहने वाले प्रवीण नामक युवक का फोन आया था. फोन सुनकर राजू अपने चचेरे भाई पवन और एक दोस्त अनिल के साथ प्रवीण से मिलने पहुंच गया. प्रवीण पहले से ही अपने कुछ साथियों के साथ राजू का इंतजार कर रहा था.

राजू के वहां पहुंचते ही दोनों के बीच गाली गलौच हो गई. बाद में झगड़ा हो गया. इसी दौरान प्रवीण और उसके साथियों ने चाकू से राजू, अनिल और पवन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. यह सब इतना तेजी से हुआ कि किसी को बीच बचाव करने का मौका भी नहीं मिला. राजू और उसके दोनों साथी खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े.

हमलावर प्रवीण और उसके साथी मौके से फरार हो गए. पास पडोस के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. देर से मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने राजू को मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य दो युवकों हालत गंभीर बनी हुई है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस इसे पुरानी रंजिश का मामला बताकर कर कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने दबिश देकर प्रवीण और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. उधर, राजू का परिवार शोक में डूबा है. क्षेत्र के लोग पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement