Advertisement

दिल्ली: प्रेमी की सरेबाजार हत्या, गर्लफ्रेंड के परिजनों ने घेर कर मारा

घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर जल्द ही लड़की अंकित से शादी करने वाली थी. लेकिन गुरुवार की शाम अंकित की सरेबाजार चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. अंकित की हत्या के पीछे उसकी गर्लफ्रेंड के घरवालों का नाम आ रहा है.

अब लड़की को अपने ही घरवालों से जान का खतरा अब लड़की को अपने ही घरवालों से जान का खतरा

राजधानी दिल्ली के ख्याला इलाके में गुरुवार की देर शाम सरेआम एक युवक की चाकू मारकर हत्या किए जाने से हड़कंप मच गया. भीड़भाड़ वाले बाजार के बीचोबीच चार लोगों ने घेरकर एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. इस हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग वजह बताया जा रहा है. 

मृतक युवक का नाम अंकित था. उसकी उम्र करीब 23 साल थी. उसका एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग था. अब इस वारदात के बाद वो लड़की भी अपने घरवालों से अपनी जान को खतरा बताया है. दरअसल, रघुवीर नगर के आरजी फ्लैट में रहने वाला अंकित एक लड़की से प्रेम करता था. लड़की ने भी पूछताछ के दौरान अंकित से प्रेम की बात स्वीकार की है.

लड़की का कहना है कि उसके घरवाले अंकित से उसकी शादी नहीं होने देना चाह रहे थे. लेकिन वह अपने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर अंकित से जल्द ही शादी करने वाली थी. ऐसा लग रहा है कि लड़की के घरवालों को इसकी भनक लग गई थी.

Advertisement

और इससे पहले कि दोनों भागकर घरवालों की मर्जी के खिलाफ शादी करते, युवक की हत्या करवा दी गई. अब पुलिस कत्ल के इस केस में लड़की के घरवालों से पूछताछ कर रही है. अंकित की हत्या करने वाले बदमाशों में से एक बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गया है.

दरअसल घटना के वक्त अंकित ख्याला बाजार में अकेला पैदल ही कहीं जा रहा था. तभी चार बदमाशों ने उसे घेर लिया और उस पर चाकू से एक के बाद एक कई वार किए. उस वक्त आसपास भीड़ भाड़ थी, हत्यारे जब अंकित को मार कर भागने लगे तो लोगों ने हत्यारों को दौड़ा लिया, और एक हत्यारे को पकड़ भी लिया.

भीड़ ने बदमाश की जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने जब बदमाश को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने इस हत्याकांड के पीछे प्रेम प्रसंग होने की बात उजागर की. पुलिस केस दर्ज कर पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

Advertisement

23 वर्षीय अंकित फोटोग्राफी का काम करता था. घटना के बाद अंकित की मां कमलेश भी मौके पर पहुंची लेकिन आरोप है कि उसके सामने ही बेटे की गला रेत कर हत्या कर दी गई. लड़की के परिवार वालों ने उनके साथ भी मारपीट की. लड़की मुस्लिम समाज की है. अंकित और लड़की के रिश्ते से परेशान होकर लड़की के घरवाले कहीं और शिफ्ट हो गए थे. लेकिन उसके बावजूद अंकित और लड़की का मिलना जारी था. और यही रिश्ता अंकित की मौत का कारण बन गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement