Advertisement

दिल्ली चीड़ियाघर में एक शख्स की जान लेने वाले बाघ विजय का मनाया गया जन्मदिन

दिल्ली के चिड़ियाघर में गुरुवार को एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला. जिस सफेद बाघ विजय ने कुछ साल पहले अपने बाड़े में कूदे एक शख्स की जान ले ली थी, वह अब पूरे 10 साल का हो गया है और गुरुवार को उसका जन्मदिन मनाया गया.

सितंबर 2014 में विजय बाड़ में गिरे युवक को मार डालने के चलते सुर्खियों में था सितंबर 2014 में विजय बाड़ में गिरे युवक को मार डालने के चलते सुर्खियों में था
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 7:20 AM IST

दिल्ली के चिड़ियाघर में गुरुवार को एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला. जिस सफेद बाघ विजय ने कुछ साल पहले अपने बाड़े में कूदे एक शख्स की जान ले ली थी, वह अब पूरे 10 साल का हो गया है और गुरुवार को उसका जन्मदिन मनाया गया.

चिड़ियाघर प्रबंधन ने कई दिनों पहले से इसकी तैयारी शुरू कर दी थी. विजय के जन्मदिन के मौके पर चिड़ियाघर को खास तौर से सजाया गया था और स्कूली बच्चों को भी न्यौता दिया गया है. विजय के बाड़े के बाहर ही सारे कार्यक्रम किए गए और स्कूली बच्चों के साथ-साथ चिड़ियाघर के अधिकारियों ने विजय के लिए जन्मदिन का गीत गाया.

Advertisement

इस बाघ के लिए खास केक बनवाया गया था, जिसे उसके बाड़े के बाहर ही काटा गया. अधिकारियों ने केक विजय की तरफ भी बढ़ाया, तो विजय ने खूब चांव ने केक का मजा लिया. इसके बाद वॉक फोर विजय नाम से मार्च निकाला गया, जिसके तहत स्कूली बच्चों को पूरा ज़ू घुमाया गया और सभी जानवरों के बारे में उन्हें जानकारी दी गई.

विजय के जन्मदिन पर उसके कटआउट को बाड़े के बाहर रखा गया, जिसके साथ स्कूली बच्चों ने अपनी तस्वीरें खिंचवाई. सफेद बाघ विजय के जन्मदिन पर चिड़ियाघर प्रबंधन ने ऐलान किया कि अब से दिल्ली ज़ू में हर बड़े जानवर का जन्मदिन इसी तरह मनाया जाएगा.

कभी खूब सुर्खियों में रहा था विजय

सफेद बाघ विजय सिंतबर 2014 में उस वक्त दुनिया भर की सुर्खियों में आ गया, जब उसने अपने बाड़ में गिरे एक युवक को मार डाला था. युवक बाघ को देखने जब बाड़े के पास पहुंचा तो बाड़े में बनी खाई में गिर गया था. विजय ने उसे गर्दन से पकड़ कर काफी दूर तक घसीटा था, जिसके बाद युवक की मौत हो गई थी.

Advertisement

इस घटना का कई लोगों ने मोबाइल से वीडियो भी बनाया था, जो तेज़ी से वायरल हो गया थी. इस घटना के बाद विजय को काफी दिनों तक लोगों की नजरों से दूर रखा गया था. हालांकि घटना के बाद से ही दिल्ली ज़ू में आने वालों में से ज़्यादातर विज़िटर विजय को देखने के लिए अभी भी उत्साहित रहते हैं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement