Advertisement

राजधानी से नहीं टला बर्ड फ्लू का खतरा, अभी बंद रहेगा दिल्ली जू

दिल्ली जू में तो हालात और खराब हैं. वायरस के कारण पक्षियों की मौतें यहीं हुई हैं, लेकिन शनिवार को जू अथॉरिटी ने पत्रकारों को जू का दौरा करवाया और भरोसा दिलाया कि घबराने की जरूरत नहीं है. हालांकि, ये भी साफ किया कि फिलहाल जू को बंद रखा जाएगा.

दिल्ली जू दिल्ली जू
अंजलि कर्मकार/रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

दिल्ली में बर्ड फ्लू का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है. शनिवार को राजधानी में बर्ड फ्लू का कोई नया मामला सामने नहीं आया, लेकिन दिल्ली जू और डियर पार्क को आज भी बंद रखा गया. डियर पार्क के पास रहने वालों के मन में बर्ड फ्लू का डर ऐसा बैठा है कि वो ना तो खुद वहां जा रहे है और ना ही परिवार के दूसरे लोगों को जाने दे रहे हैं.

Advertisement

दिल्ली जू में तो हालात और खराब हैं. वायरस के कारण पक्षियों की मौतें यहीं हुई हैं, लेकिन शनिवार को जू अथॉरिटी ने पत्रकारों को जू का दौरा करवाया और भरोसा दिलाया कि घबराने की जरूरत नहीं है. हालांकि, ये भी साफ किया कि फिलहाल जू को बंद रखा जाएगा.

बर्ड फ्लू के चलते दिल्ली जू की आमदनी में खासी गिरावट आई है. जू में जहां रोजाना 10 हजार लोग आते थे, वहां इन दिनों ताला लगा होने के कारण एक भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा. आर्थिक रूप से हुए नुकसान का आंकलन तो जू अथॉरिटी ने नहीं लगाया, लेकिन 20 तारीख से लेकर अबतक लगभग 50 हजार विजिटर का नुकसान का आंकलन लगाया गया है. दूसरी तरफ दिल्ली सरकार ने भी हालात पर नजर बनाए रखी है. मंत्री गोपाल राय रविवार को डियर पार्क का जायजा लेकर स्थिति की समीक्षा करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement