Advertisement

पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट में भारी पड़ीं हिलेरी, 62% लोगों ने बताया बेहतरीन

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए लिए पहले प्रेसिडेंशियल डिबेट में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन डोनाल्ड ट्रंप पर भारी पड़ीं हैं. 90 मिनट तक चले पहले डिबेट को लेकर सीएनएन/ओआरसी पोल के मुताबिक- दर्शकों ने हिलेरी को 62 फीसदी जबकि डोनाल्ड ट्रंप को 27 फीसदी वोट दिए.

हिलेरी क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रंप हिलेरी क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रंप
संदीप कुमार सिंह
  • न्यूयॉर्क,
  • 27 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए लिए पहले प्रेसिडेंशियल डिबेट में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन डोनाल्ड ट्रंप पर भारी पड़ीं हैं. 90 मिनट तक चले पहले डिबेट को लेकर सीएनएन/ओआरसी पोल के मुताबिक- दर्शकों ने हिलेरी को 62 फीसदी जबकि डोनाल्ड ट्रंप को 27 फीसदी वोट दिए.

कई मुद्दों पर तीखी बहस
न्यूयार्क के होफस्ट्रा विश्वविद्यालय में सोमवार रात पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई थी. दोनों के बीच रोजगार में कटौती, करों में कटौती, आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) का प्रसार और नस्लवाद के मुद्दे पर तीखी बहस हुई. 'एनबीसी' न्यूज के लेस्टर होल्ट ने सोमवार रात को होस्फट्रा विश्वविद्यालय में इस 90 मिनट की डिबेट को होस्ट किया.

Advertisement

मिट रोम्नी-ओबामा के बीच फर्स्ट डिबेट की याद ताजा
हिलेरी और ट्रंप के बीच पहले डिबेट के नतीजे बिल्कुल वैसे रहे हैं जैसे 2012 के चुनावों से पहले मिट रोम्नी और बराक ओबामा के बीच पहली बहस के रहे थे. जिन वोटरों ने वो डिबेट देखी थी उनका कहना है कि क्लिंटन ने ट्रंप की तुलना में अधिक स्पष्टता के साथ अपने विचारों को रखा. वोटरों को अनुसार मुद्दों पर समझ के मामले में दोनों के बीच 2-1 से भी अधिक का मार्जिन देखा गया.

अधिकांश मामलों में हिलेरी ने मारी बाजी
वोटरों की चिंताओं को एड्रेस करने के मामले में क्लिंटन का ये मार्जिन 57 फीसदी रहा जबकि ट्रंप के पक्ष में 35 फीसदी. इसी तरह मजबूत नेता के मामले पर 56 फीसदी लोग हिलेरी के पक्ष में दिखे जबकि विपक्ष में 39 फीसदी. कौन उम्मीदवार ज्यादा गंभीर और विश्वसनीय है. इस सवाल पर 53 फीसदी वोटरों ने हिलेरी का समर्थन किया जबकि 40 फीसदी लोगों ने ट्रंप को अव्वल माना.

Advertisement

यहां ट्रंप रहे आगे
हालांकि, विपक्षी उम्मीदवार पर हमले के मामले में ट्रंप ने बाजी मारी. इस मुद्दे पर 56 फीसदी दर्शकों ने ट्रंप के पक्ष में वोट दिए जबकि हिलेरी के पक्ष में ये प्रतिशत 33 रहा.

हिलेरी ने की बहस की शुरुआत
हिलेरी ने शुरुआत 'आप कैसे हैं डोनाल्ड' पूछकर की. बहस तीन मुख्य मुद्दों पर केंद्रित रही. पहला, अमेरिका की दिशा क्या हो? दूसरा, समृद्धि कैसे हासिल हो और तीसरा मुद्दा अमेरिका की सुरक्षा था. बहस 15-15 मिनट के छह सेगमेंट में हुई. होल्ट द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर का दो मिनट में जवाब देना था. बाकी समय में उम्मीदवारों को बहस करनी थी.

रोजगार को लेकर ठोस वायदे
पहला सवाल अमेरिकी नागरिकों की जेब में पैसा वापस लाने और रोजगारों के सृजन का था. इसके जवाब में हिलेरी ने 'सभी के लिए अर्थव्यवस्था' पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि वह पुरुषों व महिलाओं के लिए समान वेतन के लिए काम करेंगी.

क्या है हिलेरी का आर्थिक योजना?
राष्ट्रपति पद के लिए अमेरिका की पहली महिला उम्मीदवार हिलेरी ने कहा कि उनकी आर्थिक योजना एक करोड़ रोजगारों का सृजन करेगी जबकि ट्रंप की योजना से देश को 35 लाख रोजगार के खत्म होने की चपत लगेगी. हिलेरी ने महिलाओं और पुरुषों के लिए समान वेतन, भुगतान के साथ मातृत्व अवकाश और कर्ज मुक्त कॉलेज पर जोर दिया.

Advertisement

ट्रंप को कारोबार को लेकर हुई बहस
हिलेरी ने ट्रंप पर 2008 में आर्थिक संकट से लाभ उठाने का आरोप लगाया. ट्रंप ने नकारते हुए उसे 'कारोबार' कहा. ट्रंप ने कहा कि चीन और मैक्सिको अमेरिकी नागरिकों की नौकरियां और कारोबार हड़प रहे हैं. उन्होंने कहा, 'हमें हमारे रोजगारों को छीने जाने से रोकना होगा. कंपनियों को अमेरिका छोड़कर जाने से रोकना होगा.'

हिलेरी ने इन मुद्दों पर ट्रंप को घेरा
ट्रंप ने दोहराया कि वह उत्तरी अमेरिकी मुक्त व्यापार समझौता (एनएएफटीए) जैसे 'बुरे व्यापारिक समझौतों' को समाप्त करेंगे या उनकी रूपरेखा दोबारा तैयार करेंगे. यह बहस उस वक्त तीखे मोड़ पर पहुंच गई जब हिलेरी ने ट्रंप से पूछा कि वह अपनी आयकर की जानकारियां साझा क्यों नहीं करते? हिलेरी ने कहा, 'हो सकता है कि वह उतने अमीर नहीं हों, जितना वह कहते हैं. हो सकता है कि वह उतना दान-पुण्य नहीं करते हों, जितना वह दावा करते हैं. या, फिर यह हो सकता है कि वह अमेरिकी नागरिकों के समक्ष यह प्रकट नहीं करना चाहते हों कि उन्होंने संघीय करों का भुगतान नहीं किया है.'

ट्रंप ने दी चुनौती
इस पर ट्रंप ने कहा कि जब हिलेरी अपने निजी ईमेल सर्वर से हटाए गए 33,000 ईमेल की जानकारियां सार्वजनिक कर देंगी तो वह भी अपने आयकर की जानकारियां साझा कर देंगे. ये ईमेल 2009 से 2013 के बीच हिलेरी के विदेश मंत्री रहने के दौरान के थे. बहस के दौरन हिलेरी ने माना कि निजी सर्वर का इस्तेमाल करना 'गलती' थी.v

Advertisement

'नस्लीय मुद्दों पर ठोस कदम उठाया जाए'
नस्लीय मुद्दों और अपराधों पर चर्चा के दौरान हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि पुलिस का स्थानीय लोगों के साथ मिलकर काम करना जरूरी है, ताकि उनमें विश्वास बहाल हो सके. ट्रंप ने हिलेरी पर आरोप लगाया कि हिलेरी 'कानून और व्यवस्था' शब्द से बच रही हैं. उन्होंने शहरों के अंदरूनी इलाकों की हालत पर दुख जताया और कहा कि अफ्रीकी-अमेरिकी और हिस्पैनितक मूल के अमेरिकी नारकीय जीवन जी रहे हैं.v

'स्टैमिना' के सवाल पर हिलेरी का जवाब
डिबेट के दौरान ट्रंप ने हिलेरी की शारीरिक स्वास्थ्य क्षमता (स्टैमिना) पर सवाल उठाया. जवाब में हिलेरी ने कहा कि विदेश मंत्री रहने के दौरान उन्होंने 112 मुल्कों की यात्रा की थी. ट्रंप ने हिलेरी पर इस्लामिक स्टेट (आईएस) को खड़ा करने का आरोप लगाया.

20वीं प्रेसिडेंशियल डिबेट
दर्शकों में दोनों नेताओं के परिजन मौजूद थे. हिलेरी के पति एवं पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और ट्रंप की पत्नी मेलानिया ने हाथ मिलाया. यह देश में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान 20वीं प्रेसिडेंशियल डिबेट रही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement