Advertisement

नोटबंदी की सालगिरह पर व्यापारियों ने मनाई पुराने नोटों की बरसी

नोटबंदी लागू हुए आज पूरा एक साल हो गया है, लेकिन इसका अभी भी कई लोग विरोध कर रहे हैं. विरोध जताने के लिए लोगों ने मंदिर में पुराने नोटों की बरसी मनाई और पूजा की. पढ़ें पूरी खबर...

नोटबंदी नोटबंदी
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

नोटबंदी लागू हुए आज पूरा एक साल हो गया है. बीजेपी जहां इसके फायदे गिना रही है, वहीं उत्तर पूर्वी दिल्ली के छोटे कारोबारी नोटबंदी को अपने लिए मुसीबत का सबब बता रहे हैं. छोटे कारोबारियों को कहना है कि नोटबंदी के दौरान पटरी से उतरा उनका व्यापार अब तक पटरी पर लौट नहीं पाया है. आज तक की टीम ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के कुछ कारोबारियों से बातचीत की और उनका हाल जानने की कोश‍िश की.    

Advertisement

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के व्यापारी एक साल पूरे होने पर नोटबंदी का विरोध कर रहे हैं. लेकिन विरोध जताने के लिए इन्होंने एक अनोखा तरीका अपनाया है.  व्यापारियों ने नोटबंदी की पहली सालगिरह के मौके पर मंदिर में हवन कराया, जिसमें 500 और 1000 के पुराने नोटों और पिछले साल बैंक में लाइन में लगे लोगों की मौत के बाद उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. इस दौरान व्यापारियों ने बकायदा पीएम मोदी और 500-1000 के नोटों के कटआउट को हाथों में लिया हुआ था.

व्यापारियों के मुताबिक नोटबंदी के बाद उनके व्यापार पर गहरा असर हुआ है. किराने की दुकान चलाने वाले रमेश के मुताबिक उन्होंने नोटबंदी के बाद सिर्फ इसलिए उधार राशन दिया, ताकि ग्राहक ना टूटे. लेकिन साल भर बाद भी ग्राहकी पटरी पर नहीं आ पाई है. वहीं मोबाइल दुकान के मालिक मोहन के मुताबिक उन्होंने ग्राहकी खराब ना हो इसके लिये paytm से लेकर सभी बैंकों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड के लिए स्वेपिंग मशीन लगवाई थी. लेकिन इसमें उनका पैसा कई-कई दिनों बाद उनके खाते में आता है, जिससे परेशानी होती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement